ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर बड़े पर्दे पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है। ऋतिक के एक्शन सीन्स, टाइगर का फाइटिंग सीन, ऋतिक के डांस मूव्स और टाइगर के डांस स्किल्स सभी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। तभी तो थिएटर में लगातार इस फिल्म के लिए भीड़ इकट्ठी हो रही है। वहीं रिसेंटली फिल्म की एक सक्सेट सेलिब्रेट्स पार्टी में जब ऋतिक और टाइगर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें टाइगर और ऋतिक एक साथ मिलते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में ऋतिक और टाइगर के साथ वाणी कपूर और फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी मंच पर दिख रहे हैं। वहीं टाइगर और ऋतिक मंच पर एक-दूसरे के सामने जाकर रुक जाते हैं पहले पंजा लड़ाते हैं उसके बाद गले मिलते हैं। पूरे हॉल में लोग इस सीन को देखकर शोर मचाने लगते हैं।
इस इवेंट में ऋतिक रोशन ने कहा कि ये हमारे लिए बहुत बड़ी चीज है, हमारे लिए ये सेलिब्रेशन का मौका है। ये सेलिब्रेशन है हम सभी का एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का। आज मैं बहुत रिवील फील कर रहा हूं, बहुत प्यार खुश कर रहा हूं तो पूरी दुनिया का शुक्रिया इस फिल्म को प्यार देने के लिए।
वहीं टाइगर ने फिल्म की सक्सेस को देखकर कहा, 'अभी मैंने अपने करियर की शुरूआत की है तो अभी तक मैंने दो हीरो वाली फिल्म नहीं की है और मुझे लगता है अभी तक बहुत कुछ अचीव नहीं किया है सच कहूं तो मैं बहुत डरा हुआ था फिल्म शुरू होने से पहले। क्योंकि ऋतिक सर के साथ मुझे काम करना था। मैं कोशिश कर रहा हूं खड़े होने के लिए। मैं बहुत बड़ा फैन हूं ऋतिक रोशन का। तो बस यही डर था कि ये फैनगिरी स्क्रीन पर ना दिखे।'
बता दें इस मौके पर वाणी कपूर और सिद्धार्थ आनंद ने भी अपना रिएक्शन दिया। फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 25 करोड़ कमाकर फिल्म अब तक 73 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है।