दोबारा शादी कर सकते हैं ऋतिक और सुजैन, बच्चों के लिए लेंगे ये फैसला!
By विवेक कुमार | Updated: July 31, 2018 11:38 IST2018-07-31T11:38:20+5:302018-07-31T11:38:20+5:30
ऋतिक-सुजैन ने साल 2000 में शादी की थी। एक-दूसरे के चाइल्डहुड फ्रेंड रहे दोनों स्टार्स ने शादी के 14 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया था।

दोबारा शादी कर सकते हैं ऋतिक और सुजैन, बच्चों के लिए लेंगे ये फैसला!
मुंबई, 31 जुलाई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में हैं लेकिन ये चर्चा उनकी किसी फिल्म के लिए नहीं है बल्कि उनकी दोबारा शादी की है। खबरों की मानें तो ऋतिक और सुजैन एक बार फिर सात फेरे ले सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों अपने बच्चों के लिए दोबारा शादी करने वाले हैं। वैसे तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन अक्सर एकदूसरे के साथ देखे जाते हैं। इसके साथ ही दोनों एकदूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं।
डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के परिवार वाले भी यही चाहते हैं कि उनकी अच्छी दोस्ती एक बार फिर शादी के मुकाम पर पहुंच जाए। फ़िलहाल दोनों की तरफ से इस मुद्दे को लेकर कोई सूचना नहीं आई है। दोनों ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी साध रखी है।
बता दें कि ऋतिक-सुजैन ने साल 2000 में शादी की थी। एक-दूसरे के चाइल्डहुड फ्रेंड रहे दोनों स्टार्स ने शादी के 14 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया था।
बता दें कि ऋतिक का नाम एक्ट्रेस कंगना रानौत के साथ भी जुड़ चुका है। कंगना ने जब मीडिया में ऋतिक की ई-मेल्स लीक करनी शुरू की तो सबसे पहले सुजैन ही ऋतिक के सपोर्ट में आई थीं। वहीं सुजैन का नाम अर्जुन रामपाल के साथ भी जुड़ा था। हालांकि ये खबरें महज अफवाहें निकली।
वैसे हाल ही में ऋतिक और सुजैन अपने दोनों बच्चों ऋहान और ऋदान के साथ मूवी देखने पहुंचे थे। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इन दिनों ऋतिक अपनी फिल्म सुपर 30 में बिजी हैं। विकास बहल द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला के एनजीई प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत, ऋतिक रोशन अभिनीत 'सुपर 30' अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।

