निर्माता-अभिनेता रमेश देव का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 3 दिन पहले मनाया था अपना 93वां जन्मदिन

By अनिल शर्मा | Updated: February 3, 2022 08:37 IST2022-02-03T08:31:48+5:302022-02-03T08:37:00+5:30

रमेश देव ने ‘आनंद’, ‘आप की कसम’, ‘मेरे अपने’ और ‘ड्रीम गर्ल’ में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के साथ काम किया है।

hindi marathi film producer-actor ramesh deo passes away due to heart attack | निर्माता-अभिनेता रमेश देव का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 3 दिन पहले मनाया था अपना 93वां जन्मदिन

निर्माता-अभिनेता रमेश देव का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 3 दिन पहले मनाया था अपना 93वां जन्मदिन

Highlightsरमेश देव ने अपने लंबे करियर में हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम किया है देव ने अपने करियर की शुरूआत 1962 में हिन्दी फिल्म ‘आरती’ से की थीरमेश देव का बुधवार दिल का दौरा पडने से निधन हो गया

मुंबईः हिन्दी और मराठी सिनेमा के अभिनेता रमेश देव का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके पुत्र अभिनय देव ने यह जानकारी दी। रमेश देव 93 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी अभिनेत्री सीमा देव, बेटे अजिंक्या देव और अभिनय देव हैं।

अभिनय ने ‘डेल्ही बेली’ और ‘फोर्स’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म निर्माता अभिनय देव ने बताया, ‘‘दिल का दौरान पड़ने से आज रात करीब साढ़े आठ बजे कोकीलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी। वह 93 साल के थे।’’

द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, उनके बेटे अजिंक्य ने कहा, “मेरे पिता पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहे थे। बुधवार की सुबह उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसलिए, हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और शाम को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।'' 1926 में जन्मे अभिनेता का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर पवन हंस टर्मिनल के पास विले पार्ले श्मशान घाट में किया जाएगा।

देव ने अपने लंबे करियर में हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम किया है। देव ने अपने करियर की शुरूआत 1962 में हिन्दी फिल्म ‘आरती’ से की। उन्होंने ‘आनंद’, ‘आप की कसम’, ‘मेरे अपने’ और ‘ड्रीम गर्ल’ में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के साथ काम किया है।

 

Web Title: hindi marathi film producer-actor ramesh deo passes away due to heart attack

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे