...तो इसलिए शाहिद कपूर अपने वैक्स स्टैच्यू के रिवील पर दोनों बच्चों मीशा और जैन को नहीं ले गए थे साथ
By मेघना वर्मा | Updated: May 16, 2019 15:13 IST2019-05-16T15:11:50+5:302019-05-16T15:13:13+5:30
शाहिद कपूर ने बताया कि उनके घर में वैक्स म्यूजियम की खबर सुनकर उनकी वाइफ मीरा से लेकर उनके इन लॉस और पेरेन्ट्स सभी काफी खुश हैं।

...तो इसलिए शाहिद कपूर अपने वैक्स स्टैच्यू के रिवील पर दोनों बच्चों मीशा और जैन को नहीं ले गए थे साथ
शाहिद कपूर का सिंगापुर के मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू रिवील किया गया। शाहिद कपूर इस रिवील इवेंट में वाइफ मीरा राजपूत के साथ पहुंचें थे। मगर दोनों स्टार्स अपने साथ अपने बच्चों मीशा और जैन को नहीं ले गए थे। इसका रीजन भी हैदर एक्टर ने कुछ खास ही दिया है।
शाहिद कपूर से जब पूछा गया कि वो अपने साथ अपने दोनों बच्चों को वैक्स स्टैच्यू के रिवील के इवेंट पर क्यों नहीं लाए तो पद्मावत एक्टर ने बताया, 'मीशा और जैन को लाने का प्लान नहीं था। ये उनके लिए बेहद सरप्राइज रहता कि उनके सामने उनके दो-दो पापा रहते(हंसते हुए) इसलिए मेरे साथ सिर्फ मीरा ही आई हैं।'
पूरी फैमिली है एक्साइटेड
जब शाहिद कपूर से पूछा गया कि उनके घर में उनके इस वैक्स स्चैच्यू को लेकर कौन-कौन खुश है। तो शाहिद कपूर ने हिंदुस्तान टाइम्क को बताया कि उनके घर में वाइफ मीरा से लेकर उनके इन लॉस और पेरेन्ट्स सभी इस खबर को सुनकर काफी खुश हैं। इस खबर को सुनकर उनके घर वाले सरप्राइज और बहुत हुए हैं।
व्रकफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म कबीर सिंह में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कियारा अडवानी दिखाई देंगी। फिल्म के ट्रेलर ने ही लोगों के अंदर इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जगा दी है। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक सर्जन का किरदार निभा रहे हैं।