डाक्टर्स-पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों पर फूटा हेमा मालिनी का गुस्सा, कहा- ऐसे कायरों को दंड दें सरकार
By अमित कुमार | Updated: April 19, 2020 14:08 IST2020-04-19T14:08:48+5:302020-04-19T14:08:48+5:30
इस मामले पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी का बयान सामने आया है। हेमा मालिनी ने ऐसे लोगों के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए इन्हें सजा देने की मांग की है।

(फाइल फोटो)
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा हुआ है। हर देश इस महामारी से छुटकारा पाने के रास्ते खोजने की कोशिशों में जुटा हुआ है। भारत में भी कोरोना वायरस के कारण 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टर्स भी लगातार प्रायस कर रहे हैं। डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पैरामेडिक्स की टीम लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। देश के अलग-अलग राज्यों से इस तरह की घटनाओं का वीडियो सामने आ रहा है। इस मामले पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी का बयान सामने आया है। हेमा मालिनी ने ऐसे लोगों के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए इन्हें सजा देने की मांग की है।
हेमा मालिनी ने कहा, 'देश में दूसरी बार लॉकडाउन लगाया गया है, इसके बावजूद कुछ लोगों को समझ नहीं आ रहा है। वह ऐसे लोगों पर हमले कर रहे हैं जो उनकी सेवा के लिए ही हैं। डॉक्टरों पर हमला करने वालों को शर्म करनी चाहिए, थोड़ी इंसानियत बाकि रखिए।' इसके साथ ही हेमा मालिनी ने प्रशासन से मांग की कि जो लोग डॉक्टर्स, नर्स, मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं ऐसे कायरो को दंड दिया जाए।'
हेमा मालिनी ने ट्वीट के जरिए कुछ दिन पहले कहा था, ‘‘जहां एक ओर पूरा देश डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पैरामेडिक्स के त्याग की सराहना कर रहा है तो वहीं इंदौर से कुछ शरारती तत्वों द्वारा उन पर हमले की खबर आती है। कैसे ये लोग डॉक्टरों पर हमला कर सकते हैं जबकि उनकी खुद की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। दुखद! शर्मनाक।’’