अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस को दीवाना करते रहते हैं। हाल ही में खिलाड़ी कुमार की फिल्म मिशन मंगल रिलीज हुई है। जो पर्दे पर धमाल मचा रही है। इसी बीच अक्षय के एक हमशक्ल की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अक्षय के हमशक्ल जिसकी फोटो वायरल हो रही है वह श्रीनगर का रहने वाला है। उनका नाम माजिद मीर है। जो सुनील गावस्कर के फैन है। वह उनकी ही तरह से हैट पहनकर रखते हैं। एक चैनक के एसोसिएट एडिटर ने माजिद के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि सुनील गावस्कर के एक कश्मीरी फैन से मिला । माजिद मीर कश्मीर में रोज़ाना इस टोपी को पहनते हैं । फोटो को देखने के बाद लोग कहने लगे कि ये तो अक्षय कुमार के हमशक्ल हैं । यूजर्स ने पूछा- 'क्या यह अक्षय कुमार हैं ।
ये फोटो सामने आते ही छा गई है। यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ई तोह हमार अक्षय बबुआ है। कद छोटा कैसीन हो गया?
वहीं, इस हमशक्ल पर अभी तक अक्षय कुमार की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है। फैंस को उनके बयान की उम्मीद है। अक्षय कुमार दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स की फोर्ब्स की सूची में 467 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चौथे पायदान पर आ गए हैं।