अवंतिका मलिक ने छोड़ा पति इमरान का घर, शादी के 8 साल बाद आई दोनों के रिश्ते में दरार?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 21, 2019 10:54 IST2019-05-21T10:54:39+5:302019-05-21T10:54:39+5:30
बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक के रिश्ते में दरार की खबर सामने आई है, इमरान और अवंतिका की शादी साल 2011 में हुई थी

अवंतिका मलिक ने छोड़ा पति इमरान का घर, शादी के 8 साल बाद आई दोनों के रिश्ते में दरार?
बॉलीवुड अभिनेता इमरान खानऔर उनकी पत्नी अवंतिका मलिक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के रिश्ते में दरार की खबर सामने आई है। इमरान और अवंतिका की शादी साल 2011 में हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है।
डीएनए की खबर के अनुसार कई दिनों से इमरान और अवंतिका के बीच आपसी रिश्ते ठीक नहीं है। ऐसे में इमरान खान और अवंतिका ने कुछ समय के लिए अलग होने का फैसला लिया है। यही कारण है कि इमरान का घर छोड़कर अवंतिका अपनी बेटी के साथ माता-पिता के घर रह रही हैं।
फिलहाल से साफ नहीं हो पाया है कि वह कुछ दिनों के लिए घर छोड़कर आई हैं या फिर हमेशा के लिए आ गई हैं। कहा जा रहा है कि इमरान और अवंतिका के परिवार के सदस्य और दोस्त दोनों के रिश्ते में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं।
इमरान खान और अवंतिका ने 8 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। दोनों ने साल 2011 में फेरे लिए थे।इमरान की शादी में आमिर खान, किरण राव समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थीय़
इमरान खान ने फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'डेली बेली', 'कट्टी बट्टी' और 'मटरू की बिजली का मंडोला' जैसी कई फिल्मों में देखा गया। अब इमरान एक लंबे समय से पर्दे से गायब हैं।