B'day Spl: पहली ही मुलाकात में 'मुन्नी' ने सलमान खान से पूछा था ये सवाल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 3, 2018 14:44 IST2018-06-03T14:36:02+5:302018-06-03T14:44:09+5:30
'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' का किरदार निभाने वालीं छोटी सी बच्ची हर्षाली मल्होत्रा आज अपना 10वां जन्मदिन मना रहीं हैं, जाने हर्षाली की कुछ रोचक बातें-

Happy Birthday Harshali Malhotra|Harshali Malhotra birthday special |Harshali Malhotra unknown facts
हर्षाली मल्होत्रा एक इंडियन बॉलीवुड चाइल्ड आर्टिस्ट हैं। हर्षाली का जन्म 3 जून 2008 को हुआ था। वैसे तो हर्षाली नई दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन हर्षाली के एक्टिंग में आने के बाद उनके माता-पिता मुंबई शिफ्ट हो गए।
हर्षाली का टीवी कॅरियर
हर्षाली ने अपने कॅरियर की शुरुआत टीवी कमर्सियल्स से की। इसके बाद हर्षाली 'जी टीवी' के शो 'क़ुबूल है' में नजर आईं। इसके बाद 'लाइफ ओके' के 'लौट आओ तृषा' और 'सावधान इंडिया' में भी काम कर चुकी हैं।
हर्षाली का फिल्मी कॅरियर
हर्षाली ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से अपना डेब्यू किया है। फिल्म में हर्षाली ने 'मुन्नी' का किरदार निभाया था जो की म्यूट था। उनका फिल्म में कोई भी डायलॉग न होते हे भी दर्शकों ने उन्हें बेहद पसंद किया। फिल्म में वह सलमान खान और करीना के ऑपोज़िट नज़र आयी थी।
हर्षाली के कुछ रोचक तथ्य
हर्षाली ने महज़ 2 साल की उम्र ने पहली बार कैमरा को फेस किया था। पहली बार जब वह सलमान से मिली तो उन्होंने सलमान से कहा था कि 'क्या आप मुझे सुपरस्टार बना देंगी।' सलमान को उस वक़्त लगा की ये सब हर्षाली को उसके पेरेंट्स ने सिखाया होगा लेकिन बाद में हर्षाली को यह एहसास हुआ कि यह हर्षाली के ही शब्द हैं।
'बजरंगी भाईजान' के सेट पर हर्षाली सलमान को मामा कहकर ही बुलाती थी। फिल्म में 'मुन्नी' के रोल के लिए 1000 बच्चियां ऑडिशन के लिए आयीं थी जिसमें से हर्षाली को इस रोल के लिए चुना गया था।