नताशा स्टेनकोविक एक बार फिर से बेबी बंप दिखाती आईं नजर, तो हार्दिक पंड्या ने आंखों से यूं बरसाया प्यार...देखें PHOTO

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 20, 2020 09:54 IST2020-07-20T08:10:36+5:302020-07-20T09:54:54+5:30

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जल्द पिता बनने वाले हैं। पंड्या ने वाइफ नताशा स्टेनकोविक की प्रग्नेंसी की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी। अब इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की है।

hardik pandya shares loved up picture with natasa stankovic | नताशा स्टेनकोविक एक बार फिर से बेबी बंप दिखाती आईं नजर, तो हार्दिक पंड्या ने आंखों से यूं बरसाया प्यार...देखें PHOTO

नताशा ने हार्दिक के साथ की फोटो की शेयर (फाइल फोटो)

Highlightsबॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasha stankovic)मां बनने वाली हैं।हार्दिक से सगाई के बाद से ही नताशा सुर्खियों में हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasha stankovic) मां बनने वाली हैं। वह और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पिता बनने वाले हैं। हार्दिक से सगाई के बाद से ही नताशा सुर्खियों में हैं। जनवरी में एक्ट्रेस ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से सगाई कर सबको चौंका दिया था। दोनों के सगाई के वीडियोज और फोटो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

हाल में हार्दिक के घर में नताशा के लिए बेबी शावर होस्ट किया गया था, इस दौरान पूरा पांड्या परिवार मौजूद था। लॉकडाउन के दौरान हार्दिक ने सोशल मीडिया पर नताशा की प्रेग्नेंसी की जानकारी साझा की थी। अब इस क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर बेहद क्यूट फोटो पोस्ट की है. इस तस्वीर में दोनों प्रेमी जोड़े एक दूसरे की आंखों में मोहब्बत की निगाह से देख रहे हैं।

संडे की सुबह को नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की थी, इस फोटो में वो हार्दिक के साथ नजर आ रही हैं, उन्होंने लिखा है कि, 'आप मुझे पूरा करते हो'। हार्दिक ने भी अपनी मंगेतर की इस पोस्ट का जवाब हर्ट इमोजी बना कर दिया है। फैंस इस पोस्ट को बेहद पसंद कर रहे हैं और इसे काफी शेयर किया गया है।

वहीं, हार्दिक और नताशा ने नए मेहमान के आने की खुशी में उसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। कुछ दिनों पहले एक पोस्ट के जरिए हार्दिक ने बताया था कि वो सॉफ्ट टॉय खरीदकर लाए हैं। इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर साझा कर उन्होंने लिखा- 'सो नहीं रहा हूं बस चेक कर रहा हूं कि हमारे बच्चे के लिए यह खिलौना सही होगा या नहीं।'

नताशा को मिला फेम

DJ Waley Babu fame Natasha Stankovic ने सिंगर और रैपर बादशाह के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गाने 'डीजे वाले बाबू' में आने के बाद सनसनी मचा दी थी। इस गाने से ही नताशा को असली पहचान मिली थी। हालांकि सर्बियन मॉडल और एक्ट्रेस नताशा ने प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में एक ऑइटम सॉन्ग के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी।नताशा बिग बॉस के घर में भी जा चुकी हैं। एक्ट्रेस बिग बॉस 8 में नजर आई थीं। वह बिग बॉस के घर में 1 महीने तक रही थीं। नताशा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। 

नताशा ने अजय देवगन की फिल्म एक्शन जैक्सन में काम किया था। साल 2016 में सौरभ वर्मा निर्देशित 7 आवर्स टू गो में नजर आई। फिल्म में नताशा ने पुलिस का किरदार निभाया था और काफी एक्शन सीन्स करती नजर आई थीं। साल 2017 में वह फुकरे रिटर्न्स में मेहबूबू गाने में ठुमके लगाती नजर आईं। इतना ही नहीं नताशा ने शाहरुख की फिल्म जीरो में कैमियो भी किया है। वेबसीरीज द हॉलीडे में भी काम किया हैय़ इतना ही नहीं एक्ट्रेस नच बलिए 9 में अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ नजर आई थीं।

English summary :
Bollywood actress Natasha Stankovic News: She and Indian cricketer Hardik Pandya are about to become parents. Natasha has been in the news since her engagement with Hardik. In January, the actress surprised everyone by getting engaged to cricketer Hardik Pandya. The engagement videos and photos of both of them made a lot of headlines on social media.


Web Title: hardik pandya shares loved up picture with natasa stankovic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे