बर्थडे स्पेशल: उदित नारायण ने पहली पत्नी के होते हुए की थी दूसरी शादी, जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 1, 2018 07:53 IST2018-12-01T07:32:18+5:302018-12-01T07:53:11+5:30
1 दिसंबर 1955 को नेपाल के भारदहा जिले में उदित नारायण का जन्म हुआ था। उदित एक ऐसे गायक हैं जिन्होंने 90 के दशक में आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के लिए एक से बढ़कर एक गीत गाए हैं।

बर्थडे स्पेशल: उदित नारायण ने पहली पत्नी के होते हुए की थी दूसरी शादी, जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें
पापा कहते हैं... गाने से फैंस के दिलों में घर करने वाले गायक उदित नारायण का आज जन्मदिन है। बॉलीवुड में उन्होंने एक से एक नायाब रामांटिक गानें दिए हैं। 1 दिसंबर 1955 को नेपाल के भारदहा जिले में उदित नारायण का जन्म हुआ था। उदित एक ऐसे गायक हैं जिन्होंने 90 के दशक में आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के लिए एक से बढ़कर एक गीत गाए हैं। इतना ही नहीं अपनी मखमली आवाज के लिए उनको 3 बार नेशनल अवॉर्ड्स और 5 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। आज हम आपको इस गायक के जीवन से रुबरु कहते हैं-
आकाशवाणी से की शुरूआत
उदित नारायण ने नेपाल में अपने करियर की शुरुआत बतौर आकाशवाणी में करियर थी। वह वहां वह लोक संगीत का कार्यक्रम पेश किया करते थे। यहां पर उन्होंने करीब 8 साल तक काम किया था।
बॉलीवुड में शुरुआत
नेपाल से भारत आने के बाद 1980 में उदित की मुलाकात संगीतकार राजेश रोशन से हुई। यही मुलाकात ही बॉलीवुड में उनकी एंट्री का जरिया बनी। राजेश को उदित की आवाद भा गई और उन्होंने अपनी फिल्म 'उन्नीस बीस' में प्लेबैक सिंगर के रूप में उन्हें काम करने का मौका दिया। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं सकी। लेकिन उदित अपनी आवाज का जादू बिखेरने में कामयाब हो गए। सबसे खास बात ये थी कि इस फिल्म में उनको मोहम्मद रफी के साथ प्लेबैक सिंगिंग का मौका मिला था।
जारी रहा था संघर्ष
बॉलीवुड में एंट्री होने के बाद भी उदित का संघर्ष का दौर जारी रहा था। इसी बीच उनको गहरा जख्म, बड़े दिल वाला, तन-बदन, अपना भी कोई होता और पत्तों की बाजी जैसी बी और सी ग्रेड वाली फिल्मों में गाने का मौका मिला लेकिन इन फिल्मों से उनको वो मुकाम मिला जिनके सपने लेकर वह बॉलीवुड आए थे।
एक गाना और मिली सफलता
करीब 10 साल तक सफलता के लिए जूझने के बाद आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका इंतजार उदित को था। नासिर हुसैन की 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में अपने गीत 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' गाया बस इसके बाद फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
बनें इनकी आवाज
रोमांटिक गानों के बादशाह उदित नारायण आमिर खान, शाहरुख खान जैसे कलाकारों की आवाज कहे जाते हैं। उन्होंने अपने तीन दशक के करियर में करीब 25000 से ज्यादा गाने गाए हैं। इतना ही नहीं हिन्दी के अलावा उर्दू, तमिल, बंगला, गुजराती, मराठी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ उड़िया और नेपाली फिल्मों के गानें उदित ने गाए हैं।
दूसरी शादी
उदित की दो शादियां हुई हैं। उन्होंने पहले शादी रंजना झा और दूसरी दीपा गहतराज से की थी। उदित का नाम उस वक्त विवादों में फंस गया था जब रंजना झा ने उन पर धोखाधड़ी और बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था। कहते हैं, अपनी पहली पत्नी रंजना झा के होते हुए सिंगर उदित नारायण ने दूसरी शादी की थी, जिसके बाद एक दिन उनका सच मीडिया के सामने आ गया था। कहते हैं उन्होंने बिना तलाक लिए दूसरी शादी की थी, जिसके बाद उनकी काफी फजिहत हुई थी। इतना ही नहीं उदित नारायण के घर पर उनकी पहली पत्नी रंजना झा ने धावा बोल दिया था, जिसके बाद उदित ने ये कहकर बात को दबाना चाहा था कि रंजना से उनकी शादी की बात गलत है और रंजना का नाम उनकी इमेज को खराब करने के लिए जोड़ा जा रहा है।
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
उदित नारायण की जादू भरी आवाज ने उन्हें तीन बार नेशनल अवार्ड का खिताब दिलाया है। उन्हें बेस्ट सिंगर का राष्ट्रीय पुरस्कार तीन बार मिला है जिसमें साल 2002 में फिल्म लगान के गाने मितवा.. दूसरी बार फिल्म जिंदगी खूबसूरत है के गाने छोटे-छोटे सपने और तीसरी बार फिल्म स्वदेश के गाने यह तारा वह तारा.. के लिए उन्हें यह खिताब दिया गया है।