बर्थडे स्पेशल: बालकनी में अभिषेक ने किया था ऐश को प्रपोज, जानें कैसे इश्क को मिला शादी का नाम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 5, 2019 08:33 IST2019-02-05T08:16:34+5:302019-02-05T08:33:31+5:30

ऱिफ्यूजी फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक बच्चन का आज जन्मदिन है

happy birthday: the charming love story of aishwarya rai and abhishek bachchan | बर्थडे स्पेशल: बालकनी में अभिषेक ने किया था ऐश को प्रपोज, जानें कैसे इश्क को मिला शादी का नाम

बर्थडे स्पेशल: बालकनी में अभिषेक ने किया था ऐश को प्रपोज, जानें कैसे इश्क को मिला शादी का नाम

रिफ्यूजी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिषेक बच्चन लाखों दिलों पर राज करते हैं। लेकिन इस बर्थडे बॉय के दिल पर जो राज करता है वो हैं उनकी पत्नी ऐश्वर्या राज बच्चन। आज बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी जो मानी जाती है वो ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन की ही मानी जाती है। बॉलीवुड के इस खूबसूरत और हर दिल पर राज करने वाले कपल ने हर किसी को  विश्वास दिला दिया है कि प्यार अगर सच्चा हो तो हर बाधा पार हो जाती है। आइए जानते हैं उनके इश्क से लेकर शादी तक की पूरी कहानी-

जब टकराई किस्मत

अभिषेक और ऐश्वर्या ने साथ में पहली बार ढाई अक्षर प्रेम में काम किया था। उस वक्त दोनों केवल एक दूसरे के को-स्टार थे। इस वक्त ये भी नहीं जानते थे ये कभी एक दूसरे के साथी होंगे। क्योंकि तब अभिषेक करिश्मा के साथ शादी करने वाले थे और ऐश्वर्या सलमान खान के साथ लिंकअप में थीं। लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया।


इश्क की शुरुआत

फिल्मफेयर की खबर की मानें तो ऐश्वर्या और अभिषेक के इश्क की शुरुआत सबसे पहले बंटी और बबली के सेट से हुई थी। दोनों के बीच यहीं से एक सॉफ्ट कॉर्नर हो गया था। इसके बाद गुरू फिल्म ने इस इश्क को परवान चढ़ाया।

यूं किया प्रपोज

गुरु फिल्म के प्रीमियम के बाद टोरंटो में अभिषेक ने ऐश को न्यूयॉर्क में प्रपोज किया था और वे तुरंत राज़ी हो गईं। खुद अभिषेक इसके बारे में कहा था कि मैं काफ़ी पहले न्यूयॉर्क में एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था और तब मैं अपने होटल रूम की बालकनी में खड़ा होकर सोचा करता था कि अगर मैं ऐश के साथ शादी कर लूं तो कितना अच्छा होगा, कुछ साल बाद गुरु के प्रीमियर के बाद हम उसी होटल में गए और मैं उसे उसी बालकनी में ले गया और उससे शादी के बारे में पूछा और अभिषेक ने उसे गुरु फिल्म के सेट में रखे नकली रिंग के साथ प्रपोज किया। वह मुझे बहुत ऑरिजल और रियल लगा। उस वक्त ही ऐश ने हां कह दिया था।

रिश्ते में आए उतार-चढ़ाव

इश्क परवान चढ़ने के बाद शादी के पहले दोनों के रिश्ते में  उतार-चढ़ाव भी आए।  ऐश की कुंडली में मांगलिक दोष शादी के लिए बड़ी समस्या बना। जिसे हटाने के लिए ऐश को पहले एक पेड़ से शादी करनी थी। इसके बाद काफी पूजा पाठ के बाद ऐश का दोष दूर किया गया क्योंकि इश्क में डूबे अभिषेक बस ऐश को ही अपना बनान चाहते थे

हुई शादी

 ऐश और अभि ने अप्रैल 2007 को शादी कर ली थी। आज दोनों के एक बेटी भी है। दोनों बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कपल मानें जाते हैं।

Web Title: happy birthday: the charming love story of aishwarya rai and abhishek bachchan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे