Happy Birthday Tabu: तब्बू के बर्थडे पर उनकी बहन फरहा ने शेयर की बचपन की ये क्यूट फोटो, सोशल मीडिया पर हो रही है तेजी से वायरल

By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 4, 2019 18:20 IST2019-11-04T18:20:11+5:302019-11-04T18:20:11+5:30

अपने इंस्टाग्राम से फरहा नाज ने तस्वीर शेयर करते हुए तब्बू को जन्मदिन की बधाई दी है। फरहा नाज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तब्बू और खुद के बचपन की फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया है।

Happy Birthday Tabu: This cute photo of childhood shared by her sister Farah on Tabu's birthday, Photo Viral on social media | Happy Birthday Tabu: तब्बू के बर्थडे पर उनकी बहन फरहा ने शेयर की बचपन की ये क्यूट फोटो, सोशल मीडिया पर हो रही है तेजी से वायरल

Happy Birthday Tabu: तब्बू के बर्थडे पर उनकी बहन फरहा ने शेयर की बचपन की ये क्यूट फोटो, सोशल मीडिया पर हो रही है तेजी से वायरल

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू का आज जन्मदिन है और आज वे 48 साल की हो चुकी हैं। इस मौके पर उनकी बड़ी बहन फरहा नाज ने उनके बचपन की एक फोटो शेयर की है जो कि काफई तेजी से वायरल हो रही है। फरहा नाज ने यह फोटो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जो काफी पसंद की जा रही है।

अपने इंस्टाग्राम से फरहा नाज ने तस्वीर शेयर करते हुए तब्बू को जन्मदिन की बधाई दी है। फरहा नाज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तब्बू और खुद के बचपन की फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया है। इस फोटो पर फरहा ने लिखा है, 'जन्मदिन की बधाई मेरी प्यारी बहन।' इस फोटो में देखा जा सकता है कि तब्बू दाहिनी ओर है जबकि फरहा नाज बायीं ओर है। तस्वीर में दोनों बहनों ने गले में माला पहन रखी है और कैमरे की तरफ पोज दे रहे हैं।

4 नवंबर 1971 को जन्मीं तब्बू कई सालों से सभी के दिलों में जगह बनाए हुए हैं। तब्बू ने अपने करियर में सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही अभिनय नहीं किया है, बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली और मराठी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है।

तब्बू फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अपने लगभग 27 सालों के करियर में तब्बू ने कई बेहतरीन किरदार निभाएं हैं। विजयपथ से लेकर हैदर, फितूर से लेकर दृश्यम जैसी फिल्मों में तब्बू ने बेहतरीन एक्टिंग की है। 
 

Web Title: Happy Birthday Tabu: This cute photo of childhood shared by her sister Farah on Tabu's birthday, Photo Viral on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे