Happy Birthday Suniel Shetty: देखते ही सुनील शेट्टी को हो गया था माना से प्यार, पेस्ट्री शॅाप पर हुई थी मुलाकात

By वैशाली कुमारी | Updated: August 11, 2021 08:50 IST2021-08-11T08:50:09+5:302021-08-11T08:50:09+5:30

अपने परिवार को मनाने में 9 साल लग गए और उन्होंने 25 दिसंबर 1991 को शादी कर ली। सुनील शेट्टी और माना शेट्टी के दो बच्चे, आथिया शेट्टी और अहान शेट्टी है।

Happy Birthday Suniel Shetty fell in love with Mana met at pastry shop | Happy Birthday Suniel Shetty: देखते ही सुनील शेट्टी को हो गया था माना से प्यार, पेस्ट्री शॅाप पर हुई थी मुलाकात

सुनील शेट्टी का आज जन्मदिन है और वह 58 साल के हो गए हैं।

Highlightsसुनील शेट्टी की माना से पहली मुलाकात एक पेस्ट्री शॅाप पर हुई थीसुनील शेट्टी एक जबरदस्त एक्‍शन हीरो के रूप में जाने जाते हैंअब तक 110 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं

बॅालीवुड में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले सुनील शेट्टी का आज जन्मदिन है और वह 58 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 11 अगस्त 1961 को मुल्की, मंगलौर में हुआ था। वह मंगलोरियन तुलु भाषी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपने करियर कि शुरुवात 1992 में आई फिल्म 'बलवान' से की, इस फिल्म में वो दिव्या भारती के साथ नजर आए थे।

सुनील शेट्टी एक जबरदस्त एक्‍शन हीरो के रूप में जाने जाते हैं। वो अब तक 110 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होनें अपने करियर में, वक्त हमारा है , दिलवाले , अंत , मोहरा , गोपी किशन , कृष्णा , सपूत , रक्षक , बॉर्डर , भाई , हेरा फेरी , धड़कन , ये तेरा घर ये मेरा घर, मैं हूँ ना जैसी हिट फिल्मों मे काम किया है। वो आज भी बॉलीवुड में दमदार एक्टर के तौर पर जानें जाते हैं।

ऐसे हुई सुनील शेट्टी की माना से शादी

सुनील शेट्टी की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। एक इंटरव्यू में सुनील से जब उनकी पत्नी और लव लाईफ के बारे में पूछा गया तो उन्होने बताया कि वो माना से एक पेस्ट्री शॅाप पर मिले थे और पहली बार उन्हें देखते ही अपना दिल दे बैठे थे। सुनील अक्सर अपने दोस्तों से मिलने उसी शॅाप पर जाया करते थे। माना से दोस्ती करने के लिए पहले उन्होंने उनकी बहन को दोस्त बनाया। माना का जन्म पंजाबी- मुस्लिम परिवार में हुआ था और उनके माता पिता ने उनका नाम मोनीशा कादरी रखा था। हालांकि दोनों को अपने परिवार को मनाने में 9 साल लग गए और उन्होंने 25 दिसंबर 1991 को शादी कर ली। सुनील शेट्टी और माना शेट्टी के दो बच्चे, आथिया शेट्टी और अहान शेट्टी हैं।
 

Web Title: Happy Birthday Suniel Shetty fell in love with Mana met at pastry shop

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे