Happy Birthday Rekha: अमिताभ बच्चन के बारे में रेखा के 4 बयान, इतने से हो जाता है लव स्टोरी का खुलासा

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: October 10, 2018 08:32 IST2018-10-10T07:29:51+5:302018-10-10T08:32:18+5:30

Happy Birthday Rekha: एक बार एक शख्स अमिताभ सामने रेखा को भला-बुरा कह रहा था तो पहले उन्होंने उसे चुप कराने की कोशिश की। फिर वह नहीं माना तो अमिताभ उसे पीटने लगे।

Happy Birthday Rekha: Rekha 4 statements which reveals her relationship with Amitabh | Happy Birthday Rekha: अमिताभ बच्चन के बारे में रेखा के 4 बयान, इतने से हो जाता है लव स्टोरी का खुलासा

Happy Birthday Rekha| हैप्पी बर्थडे रेखा |रेखा ६४वा जन्मदिन| अमिताभ बच्चन-रेखा लव स्टोरी

आज (10 अक्टूबर)  बॉलीवुड की बेमिसाल अदाकार रेखा का जन्मदिन है। कल (11 अक्टूबर) को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है। यह महज संयोग ही है कि दोनों के जन्मदिन भी इतने करीब हैं। दोनों एक-दूसरे से कितने राबता थे, यह रेखा के 64वें और अमिताभ के 76वें जन्मदिन पर भी लोग जानना चाहते हैं।

उम्र के इस पड़ाव पर भी अगर अगर रेखा-अमिताभ सामने हो जाएं तो अगले कुछ समय के लिए मीडिया में सुर्खियां चलती हैं। कई अवॉर्ड समारोह तो दोनों के चेहरों पर बार-बार फोकस करते और जानबूझ कर होस्ट कर रहे अभिनेताओं की ओर से ऐसी बातें टीज करते हुए निकल गए जिनमें सीधे या परोक्ष रूप से अमिताभ और रेखा की बात हो रही थी।

आज भी अमिताभ बच्चन, रेखा या उनसे किसी सवाल जवाब नहीं देते। आज भी रेखा की जिंदगी में कोई पुरुष नहीं है। लेकिन रेखा इस बारे में हमेशा बताती रही हैं कि अमिताभ बच्चन उनके लिए क्या हैं।

अमिताभ से रेखा के रिश्तों के समझने के लिए उनके ये बयान पढ़िए-

1. मि. बच्चन के सामने खड़े रहना आसान नहीं होता। अमिताभ कुछ ऐसे थे जैसा मैंने अपनी जिंदगी में कभी कुछ नहीं देखा। उनके होने से मैंने अच्छाई पर विश्वास और खुद पर भरोसा करने सीखा। रेखा, रेन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल 2004

2. मैं यह उनका घर तोड़ने के लिए नहीं कह रही। एक इंसान के नाते मैं यह कह सकती हूं। उनके होने से मुझे खुशी होती है। हां, उनकी अच्छाइयों से मैं प्रभावित हुई। मैं शाकाहारी हो गई। खतरनाक जीवनशैली से उबर गई। योगा करने लगी। रेखा, रेन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल 2004

3. मैंने प्रोजेक्‍शन रूम से साफ देखा था। उनका (बच्चन) पूरा परिवार 'मुकद्दर का सिकंदर' की स्क्रीनिंग में बैठा था। जया सिनेमाघर में पहली पंक्ति में ही बैठी थीं। वे और बाकी लोग उनके पीछे वाली पंक्ति में थे। फिल्म में जब मेरे और उनके (बच्चन) बीच लव सीन आए जया के आंखों से आंसू छलक रहे थे। इसी के बाद से सारे निर्माता-निर्देशक मुझसे कहने लगे कि जया ने मना किया है मुझे और उन्हें साथ फिल्म में रखने से। रेखा, स्टारडस्ट 1978 में एक साक्षात्कार

4. एक समय मैं समझती ‌थी जया (जया बच्चन) बेहद जहीन महिला हैं और मेरे ‌लिए तो बहन की तरह हैं। क्योंकि वह कई बार बहुत गहराई से मुझे सलाह देतीं। लेकिन अब मुझे अहसास हुआ कि वह अपना प्रभाव जमाने के लिए किसी को ऐसी सलाह देती फिरती हैं। शुरुआती ‌दिनों इतनी करीब रहने के बाद भी एक ही इमारत में रहने के बाद भी उन्होंने अपनी शादी में मुझे नहीं बुलाया। - रेखा, सुपर 1980 में

ये घटना बयां करती है रेखा के प्रति कितने संवेदनशील थे अमिताभ

रेखा जब कभी बोलती हैं अब ऐसे ही सधे शब्दों में अमिताभ से जुड़े सवालों का जवाब देती हैं। अमिताभ ने कभी अपने और रेखा के रिश्ते पर एक भी शब्द नहीं कहा। रेखा पर लिखी यासिर उस्मान की किताब 'रेखाः दी अनटोल्ड स्टोरी' में एक जिक्र मिलता है कि एक बार एक शख्स अमिताभ सामने रेखा को भला-बुरा कह रहा था तो पहले उन्होंने उसे चुप कराने की कोशिश की। फिर वह नहीं माना तो अमिताभ उसे पीटने लगे।

English summary :
Bollywood's best actress Rekha celebrating her 64th birthday today. And, Tomorrow (October 11) is the birthday of Amitabh Bachchan bollywood king of the century.what a coincidence that both birthdays are too close. How much did the two used to each other, today we are sharing 4 statements which shows Rekha's relationship with Amitabh.


Web Title: Happy Birthday Rekha: Rekha 4 statements which reveals her relationship with Amitabh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे