बर्थडे स्पेशल: कभी देश के लिए मेडल जीतने का राकेश ओमप्रकाश मेहरा का था सपना, जानें कुछ दिलचस्प बातें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 7, 2018 07:49 AM2018-07-07T07:49:28+5:302018-07-07T07:49:28+5:30

डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा का जन्म 7 जुलाई 1963 को दिल्ली में हुआ था। राकेश के पिता नई दिल्ली स्थित एक होटल में कर्मचारी थे।

happy birthday rakeysh omprakash mehra birthday | बर्थडे स्पेशल: कभी देश के लिए मेडल जीतने का राकेश ओमप्रकाश मेहरा का था सपना, जानें कुछ दिलचस्प बातें

बर्थडे स्पेशल: कभी देश के लिए मेडल जीतने का राकेश ओमप्रकाश मेहरा का था सपना, जानें कुछ दिलचस्प बातें

मुंबई, 7 जुलाई: अपने डायरेक्टर से फैंस को दीवाना करने वाले राकेश ओमप्राश मेहरा का आज जन्मदिन हैं। राकेश ओमप्रकाश ने एक से एक बेहतरीन फिल्में सिनेजगत तो  दी हैं।  डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा का जन्म 7 जुलाई 1963 को दिल्ली में हुआ था। राकेश के पिता नई दिल्ली स्थित एक होटल में कर्मचारी थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के एयर फोर्स बाल भारती स्कूल से की। 


मेडल जीतना

1982 में राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने दिल्ली में एशियन गेम्स में भाग लिया था। ये पहली बार इंडिया एशियन गेम्स की मेजबानी कर रहा था।उस समय वह 19 सालके थे जो स्विमिंग के लिए एशियन गेम्स में इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लेकिन, होनी को कुछ और मंज़ूर था और वह स्विमिंग के लिए फाइनल राउंड में चयन नहीं हो सके। आज वह देश के बड़े फ़िल्ममेकर हैं।

एड से शुरू सफ़र

राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने अपने करियर की शुरुआत था। शुरू से ही किसी भी चीज़ को देखने का उनका एक अपना नजरिया था। उनकी यह क्वालिटी तब और बाहर आई जब वो एड इंडस्ट्री से जुड़ गए। राकेश ने अपने करियर की शुरआत साल 1986 में एक एडवरटाइजिंग वेंचर से की। एडवरटाइजिंग कंपनी के तहत उन्होंने कई बड़ी कम्पनियों के लिए सैकड़ों एड बनाये।

बिग बी के साथ फिल्म

जिस वक्त वह एड की दुनिया को जी रहे थे कि उसी बीच उनको अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का भी मौका मिला। वह बिग बी थे फैन तो थे ही लेकिन एक मुलाकात ने उनको और बड़ा फैन बना दिया । जिसके बाद साल 2001 में उन्होंने अमिताभ बच्चन को लेकर एक फ़िल्म ही बना डाली- 'अक्स। फ़िल्म में अमिताभ के अभिनय की भी खूब तारीफ़ हुई। इस फ़िल्म से राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने एक लंबी छलांग लगाई और बॉलीवुड में अपनी गहरी छाप छोड़ी।

अलग फिल्में

 'दिल्ली 6' और 'मिर्ज्या' जैसी फ्लॉप फिल्में भी ओमप्रकाश ने बनाईं, लेकिन  'भाग मिल्खा भाग' जैसी बायोपिक फ़िल्म बना कर राकेश ने एक भुला दिए गए सुपरस्टार खिलाड़ी को मानो फिर से ज़िन्दा कर दिया। फिल्म में राकेश के निर्देशन को इ्तना पसंद किया गया कि फिल्म को कई अवार्ड से भी नवाजा गया था। 

नेशनल अवार्ड विनर

आमिर खान स्टारर फिल्म ' रंग दे बसंती' ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा के जीवन को एक नया मुकाम दिया था।इस फ़िल्म ने बॉक्सऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बेहद अच्छी कमाई की। साथ ही इस फ़िल्म को फिल्मफेयर और नेशनल अवार्ड दोनों से सम्मानित किया गया। इसके अलावा इस फ़िल्म को बेस्ट फॉरिन लैंग्वेज अवार्ड से भी नवाजा गया इतना ही नहीं इसकी स्क्रीनिंग ऑस्कर में भी हुई थी।

Web Title: happy birthday rakeysh omprakash mehra birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे