बर्थडे स्पेशल: फिल्मों से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पढ़ें अब तक के बड़े विवाद
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 19, 2018 12:44 IST2018-05-19T11:31:02+5:302018-05-19T12:44:35+5:30
बॉलीवुड में अपने दमपर मुकाम पाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आज जन्मदिन है। नवाजदुद्दीन का जन्म 19 मई 1974 को मुजफ्फरनगर के छोटे से गांव बुढ़ाना में हुआ था।

बर्थडे स्पेशल: फिल्मों से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पढ़ें अब तक के बड़े विवाद
मुंबई, 19 मई: बॉलीवुड में अपने दमपर मुकाम पाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आज जन्मदिन है। नवाजदुद्दीन का जन्म 19 मई 1974 को मुजफ्फरनगर के छोटे से गांव बुढ़ाना में हुआ था। 1999 में सरफरोस से अपने करियर की शुरूआत करने वाले नवाज को ब़ॉलीवुड में अच्छा मुकाम पाने के लिए जमकर स्ट्रग्ल करना पड़ा था। 1999 से 2012 तक उनको छोटे छोटे रोल करने की फैंस को मोहित करना पड़ा था।
अनुराग कश्यप ने उन्हें फैजल बनाकर गैंग्स ऑफ वासेपुर में पेश किया और जैसे नवाज ने अपने संघर्ष भरे हर साल का बदला ले लिया। इसके बाद फिर नवाज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस फिल्म के बाद एक के बाद एक अलग- अलग तरह की फिल्में उन्होंने की और हर एक ने फैंस को दीवाना किया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं। कभी उन पर पत्नी की जासूसी का आरोप लगा तो कभी उनकी बायोपिक को लेकर विवाद हुआ। आइए जानते हैं नवाज के अब तक के विवाद जिन्होंने जमकर सुर्खियां बंटोरी।
पत्नी की जासूसी की आरोप![]()
नवाजुद्दीन पर हाल ही में अपनी पत्नी की जासूसी का आरोप लगा था। कॉल डेटा रिकॉर्ड सीडीआर मामले में हुए खुलासे के बाद इस अभिनेता का नाम सामने आया था। तब गया था कि नवाज ने अपनी पत्नी की जासूसी करवाई है। नवाज ने एक महिला के जरिए अपनी पत्नी की जासूसी करवाई थी।नवाज अपने वकील के जरिए पत्नी के मोबाइल की पूरी जानकारी जुटाया करते थे। इस काम में उनके वकील रिजवान सिद्दीकी मदद कर रहे थे। पुलिस ने रिजवान सिद्दीकी को गिरफ्तार भी किया था।
बोयोपिक का खुलासा
'एन ऑर्डिनरी लाइफ' नाम की अपनी बायोग्राफी में उन्होंने ऐसे खुलासे किए थे जिसके बाद वह विवाद में आ गए थे। बायोग्राफी में नवाज ने सुनीता राजवर और निहारिका सिंह के साथ अपने प्यार और ब्रेकअप के बारे में बताया था। इस बात जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। हांलाकि अभिनेत्री इस बात को गलत बताया था। बाद में मामला बढ़ने के बाद नवाजुद्दीन ने अपनी किताब वापस ले ली थी। यही नहीं सुनीता राजवर ने नवाज को अपनी छवि खराब करने के लिए 2 करोड़ रुपए का कानूनी नोटिस भी भेजा था।
नवाज का विरोध
2016 में दशहरे के समय नवाजुद्दीन जब वह रामलीला में मारीच का रोल करने वाले थे लेकिन शिवसेना ने गांव में रामलीला नहीं करने दी। शिवसेना के लोगों ने उनके मुसलमान होने के चलते वहां पहुंचकर विरोध किया। इतना ही हीं फिर नवाजुद्दीन ने रामलीला से अपना नाम वापस ले लिया।
छोटे भाई की पत्नी ने लगाया था आरोप![]()
नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन की पत्नी आफरीन ने भी उनके ऊपर आरोप लगाए थे। छोटे भाई की पत्नी ने उन पर दहेज की खातिर मारने-पीटने का आरोप लगाया था। हांलाकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने कभी दहेज के लिए कहा ही नहीं। उल्टा आफरीन के चाचा ने उनके भाई मिनाजुद्दीन से नियमित तौर पर पैसे ऐंठे थे।
अंतरंग सीन का विवाद
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में चित्रांगदा सिंह ने उनकी वजह से फिल्म छोड़ दी। दरअसल उस समय कहा गया था कि चित्रांगदा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अंतरंग सीन नहीं करना चाहती थीं हालांकि फिल्म मेकर्स ने कहा कि चित्रांगदा को फिल्म के स्क्रिप्ट से कुछ परेशानी थी जिसके बाद नवाज जमकर सुर्खियों में आए थे।

