बर्थडे स्पेशल: कंगना रनौत के वे बयान जो उन्हें बनाते हैं 'बेबाक बॉलीवुड क्वीन'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 23, 2019 07:39 IST2019-03-23T07:39:21+5:302019-03-23T07:39:21+5:30

नेशनल अवार्ड विजेता कंगना रनौत 23 मार्च 1987 में जन्‍म एक राजपूत परिवार में हिमाचल प्रदेश में हुआ है।

Happy birthday Kangana Ranaut: Controversial and Bold statements of bollywood 'Queen' Kangana Ranaut which shocked celebrities | बर्थडे स्पेशल: कंगना रनौत के वे बयान जो उन्हें बनाते हैं 'बेबाक बॉलीवुड क्वीन'

बर्थडे स्पेशल: कंगना रनौत के वे बयान जो उन्हें बनाते हैं 'बेबाक बॉलीवुड क्वीन'

अपने अभिनय के दम पर लोहा मजवाने वाली 'क्वीन' कंगना रनौत का आज जन्मदिन  है। नेशनल अवार्ड विजेता कंगना 23 मार्च 1987 में जन्‍म एक राजपूत परिवार में हिमाचल प्रदेश में हुआ है। बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेस कही जाने वालीं कंगना ने बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता। बेबाक अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करने वाली कंगना अपनी पहली ही फिल्म से फैंस को दीवाना कर गईं थीं 

कंगना बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर विचार बेबाक और निडरता से रखकर चर्चा में रहती हैं। अपने अफेयर से लेकर पीएम मोदी को रोल मॉडल बताने तक कभी किसी भी बात को उन्होंने बिना झिझक के सभी के सामने रखा है। ऐसे में आज जानते हैं कंगना रनौत के ऐसे बयान जो बनाते है, उन्हें बॉलीवुड की बेबाक  'क्वीन

'माय च्वॉइस' पर दी थी अपनी राय

कंगना ने अपनी रखने के मामले में दीपिका पादुकोण को भी नहीं छोड़ा है। दीपिका के वीडियो 'माय च्वॉइस' पर उन्होंने कहा था कि महिला सशक्तीकरण का मतलब पुरुषों में हीनभावना( पैदा करना नहीं है। अगर हम ऐसा करते हैं, तो हमें पुरुषों के सशक्तीकरण पर 20 साल लगाने पड़ेंगे। उनके इस बयान का दीपिका ने भी जवाब दिया था। लेकिन उन्होंने बेहद अपने ही स्टाइल में बात कही थी।

मणिकर्णिका पर घेरा भी सितारों को

मणिकर्णिका की सफलता पर बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर कंगना ने जमकर मोर्चा खोला था। ये मोर्चा अभी तक उनका खुला हुआ है। करण जौहर से लेकर बड़े बड़े कई नाम उनकी चपेट में आए, कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड में कई भी बड़े स्टार की फिल्म चलती है तो सब एप्रीसिएट करते हैं लेकिन मेरी फिल्म जो कि झांसी रानी की है इतना अच्छा कर रही है सब चुप हैं। कंगना की इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। 

अभिव्यक्ति का स्वतंत्रता का मतलब 

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में करण जौहर और काजोल ने कहा था कि भारत में अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं है। फिर क्या था कंगना को तो अपनी राय देनी ही थी।कंगना ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,'अभिव्यक्ति का स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि किसी की भावनाएं आहत हों।'

ऋतिक के साथ का रिश्ता 

कंगना के अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ के अपने रिश्ते को सभी के सामने स्वीकार किया है। कंगना ने प्यार और रिलेशनशिप पर कहा था कि मैं भी रिलेशनशिप में ​​विश्वास रखती हूं, एक रिश्ते में कोई अगर अपना सब कुछ देता है और वह रिश्ता फिर भी आगे तक नहीं चल पाता तो इससे बेहतर है कि आप उससे बाहर आ जाएं। मेरे सारे एक्स मेरे साथ वापस आना चाहते है, मैं ये एक रिकॉर्ड रखती हूं। कंगना और ऋतिक रोशन के बीच कथित तौर पर प्रेम संबध की बात सामने आई थी। विवाद उस समय शुरू हुआ था, जब कंगना ने एक रितिक को सिली एक्स कहा। मामला तब गरमा गया था, जब दोनों ने एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेज दिए थे।

पीएम को बताया रोल मॉडल

एक कार्यक्रम में हाल ही में कंगना ने पीएम मोदी को अपना रोल मॉडल बताया था। इतना ही नहीं कंगना ने ये भी कहा था वह पीएम की बहुत बड़ी फैंन हैं। उन्होंने कहा था कि मैं ज्यादा अखबार तो नहीं पढ़ती लेकिन वह एक सक्सेस स्टोरी हैं, एक आम आदमी की महत्वाकांक्षा, एक चायवाला आज देश का पीएम है,यह उनकी नहीं देश के लोकतंत्र की जीत है। 

नेपोटिज़्म के फ्लैग बियरर और मूवी माफिया

नेपोटिज़्म पर कंगना ने अपनी बात रखी तो बॉलीवुड में कईयों को मिर्ची लगी। एक चैट शो के दौरान कंगना रनौत ने करण जौहर से कहा, 'अगर कभी मेरी बायोपिक बनी तो आप उसमें बॉलीवुड के स्टोरियोटिपिकल बड़े आदमी की भूमिका निभाएंगे। जो नए लोगों को मौका नहीं देता है। आप बॉलीवुड में नेपोटिज़्म के फ्लैग बियरर (भाई-भतीजावाद के ध्वजवाहक) और मूवी माफिया हैं।' उनके इस बयान ने हलचल मचा दी थी।

English summary :
Happy birthday Kangana Ranaut: Today is bollywood 'Queen' Kangana Ranaut birthday. Kangana has won National Award for acting. Here are some shocking Controversial and Bold statements of Kangana Ranaut.


Web Title: Happy birthday Kangana Ranaut: Controversial and Bold statements of bollywood 'Queen' Kangana Ranaut which shocked celebrities

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे