बर्थडे स्पेशल: एक्टर नहीं कुछ और बनना चाहते थे फवाद खान, फिल्मफेयर जीतने वाले हैं पहले पाकिस्तानी अभिनेता

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 29, 2018 13:16 IST2018-11-29T07:58:42+5:302018-11-29T13:16:31+5:30

Happy Birthday Fawad Khan: 29 नवंबर 1981 को जन्में फवाद का पूरा नाम फवाद अफजल खान है। वहीं, छोटे पर्दे के शो जिंदगी गुलजार है से भारत में हर किसी के दिलों में घर में आज वह राज कर रहे हैं।

Happy Birthday Fawad Khan: fawad khan birthday special-unknown facts about fawad khan life | बर्थडे स्पेशल: एक्टर नहीं कुछ और बनना चाहते थे फवाद खान, फिल्मफेयर जीतने वाले हैं पहले पाकिस्तानी अभिनेता

बर्थडे स्पेशल: एक्टर नहीं कुछ और बनना चाहते थे फवाद खान, फिल्मफेयर जीतने वाले हैं पहले पाकिस्तानी अभिनेता

जिंदगी गुलजार है... इन लाइनों को सुनते ही जिसको चेहरा सबसे पहले सामने आता है वो है पाकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान तक अपने  अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता फवाद खान। सिंगर, एक्टर और स्टाइल आइकॉन के रूप में उभरने वाले फवाद खान ने बहुत ही कम समय में कामयाबी और शोहरत की ऊंचाइयों  को छुआ है।

29 नवंबर 1981 को जन्में फवाद का पूरा नाम फवाद अफजल खान है। वहीं, छोटे पर्दे के शो जिंदगी गुलजार है से भारत में हर किसी के दिलों में घर में आज वह राज कर रहे हैं। आइए जानते हैं पाकिस्तान से हिन्दुस्तान तक कैसा है फवाद का सफर-

नहीं बनना था एक्टर

 फवाद खान की फीमेल फैन की लिस्ट सबसे लंबी है, वो एक वक्त ऐसा भी था जब अभिनेता नहीं बनना चाहते थे। उनका सपना  एरोनॉटिकल इंजीनियर बनने का था।


इस बीमारी से हैं ग्रस्त

फवाद के फैंस को शायद ही ये बात पता हो कि उनको एक बीमारी भी है। फवाद खान मीठा खाने से परहेज करते हैं। वो इसलिए क्योंकि वह डायबिटीज के मरीज हैं। ये एक्सीडेंट के कारण उनको बीमारी हो गई थी।


निजी जिंदगी


महज 17 साल की उम्र में उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त सदफ खान को प्रपोज किया था , इसके बाद 8 साल तक अफेयर चलने के बाद उन्होंने 2005 में सदफ से  शादी कर ली थी। फिलहाल उनके 2 बच्चे भी हैं।

बतौर सिंगर करियर की शुरूआत

उन्होंने पाकिस्तान के रॉक बैंक से लीक सिंगर के रूप में अपने गायन की शुरूआत की थी। उनका एल्बम इर्तिका काफी प्रसिद्ध भी हुआ है। वह अपने फैंस के बीच एक अभिनेता से पहले गायन के लिए पहचाने जाते हैं।

बॉलीवुड में एंट्री

2014 में फवाद खान ने सोनम कपूर के साथ फिल्म खूबसूरत के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसका ही एक रूप था कि इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था।  वह पहले पाकिस्तानी अभिनेता हैं जिसको  फिल्म फेयर से नवाजा गया है।

सबसे ज्यादा फीस

पाकिस्तान में टीवी और फिल्मों में अपार सफलता मिलने के कारण वह वहां के सबसे महंगे कलाकार हैं। वह पाक की एक फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ और टीवी शो की पूरी सीरीज के लिए करीब 12 करोड़ रुपए लेते हैं। इतने पैसे पाकिस्तान का कोई और अभिनेता नहीं लेता है।

उनके फैंस के लिए बुररी खबर है कि 2016 में आई  फिल्म कपूर एंड संस के बाद के  उनकी बॉलीवुड में कोई फिल्म नहीं आई है। इसका कारण है कि  भारत नें पाकिस्तानी सितारों को बैन कर दिया गया है।मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान के किसी प्रोजेक्ट में काम कर सकते हैं। ऐसे में फवाद के बॉलीवुड के फैंस उनको एक बार फिर से पर्दे पर देखने को बेकरार जरूर हैं।

English summary :
Pakistani actor Fawad Khan, the face that left the mark and impressed everyone from Pakistan to India. Fawad Khan, who established his identity as a singer, actor and style icon, in the entertainment world has touched the heights of success and fame in a very short time. Fawad Khan was born on November 29, 1981. Here is life history and unknown facts of Fawad Khan on his birthday special.


Web Title: Happy Birthday Fawad Khan: fawad khan birthday special-unknown facts about fawad khan life

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे