Birthday Special: किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं आदित्य-रानी की लव स्टोरी, रानी के लिए छोड़ दिया था घर

By उस्मान | Updated: May 21, 2018 10:29 IST2018-05-21T10:29:55+5:302018-05-21T10:29:55+5:30

आदित्य का जन्म 21 मई 1971 को हुआ था। रोमांटिक फिल्म बनाने वाले इस निर्माता की लव स्टोरी भी काफी रोमांटिक रही है। 

happy birthday aditya chopra: know interesting fact about Rani Mukerji and Aditya Chopra love story | Birthday Special: किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं आदित्य-रानी की लव स्टोरी, रानी के लिए छोड़ दिया था घर

Birthday Special: किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं आदित्य-रानी की लव स्टोरी, रानी के लिए छोड़ दिया था घर

फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड को 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'मोहब्बतें' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी सैकड़ों सुपरहिट फिल्में देने वाले आदित्य का जन्म 21 मई 1971 को हुआ था। रोमांटिक फिल्म बनाने वाले इस निर्माता की लव स्टोरी भी काफी रोमांटिक रही है। 

रानी मुखर्जी से हुआ प्यार

बेशक आदित्य मीडिया से बचकर रहते हैं लेकिन वो अपने प्यार को नहीं छिपा पाए। रानी मुखर्जी के साथ उनका लंबा समय तक अफेयर रहा और सोशल लाइफ से दूर रहने वाले आदित्य ने 2014 में रानी मुखर्जी से शादी कर ली। 

रानी के लिए छोड़ दिया था घर

खबरों की मानें तो उन्होंने रानी के लिए अपना घर भी छोड़ दिया था। आदित्य और रानी के अफेयर की चर्चा होने लगी थी। इस बात से यश चोपड़ा नाखुश थे। इससे नाराज होकर आदित्य घर छोड़कर होटल में रहने लगे थे। कहा तो यह भी जाता है कि शादी से पहले आदित्य और रानी दो साल तक लिव इन रिलेशन में रहे थे।

2001 में हुई थी पहली शादी

आदित्य ने 2001 में अपने बचपन की दोस्त पायल खन्ना से शादी की थी, लेकिन 2009 में उनका तलाक हो गया था। पायल, आदित्य के मम्मी पापा यानी यश चोपड़ा और पामेला चोपड़ा के बहुत करीब थीं। पायल से तलाक लेने से पहले ही उनके और रानी के बीच अफेयर की खबरें उड़ने लगी थी। 

यश चोपड़ा को झुकना पड़ा आदित्य-रानी के प्यार के सामने

आखिरकार यश चोपड़ा ने हार मान ली थी और वो दोनों के रिश्ते के लिए राजी हो गए थे। हालांकि रानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने आदित्य के तलाक के बाद ही उन्हें डेट करना शुरू किया था।

रानी और आदिरा के साथ खुश हैं आदित्य

रानी और आदित्य ने 2014 में इटली में शादी की थी। उनकी एक बेटी आदिरा है। आदित्य को मीडिया के सामने आना पसंद नहीं। वो पार्टियों में भी नहीं जाते और रानी उनके इस फैसले का सम्मान करती हैं। आदित्य के बारे में रानी कहती हैं कि वो अपनी ही दुनिया में खुश रहते हैं और उनकी खुशी देखकर मुझे खुशी मिलती है।

(फोटो- सोशल मीडिया) 

Web Title: happy birthday aditya chopra: know interesting fact about Rani Mukerji and Aditya Chopra love story

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे