बर्थडे स्पेशल: जब सेक्स पर खुलकर बोले थे अभय देओल, जानें ऐसी ही कुछ खास बातें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 15, 2019 08:21 IST2019-03-15T08:21:45+5:302019-03-15T08:21:45+5:30
Happy Birthday Abhay Deol Special: एक्टर अभय देयोल का आज जन्मदिन है, वह एक से एक नायाब फिल्में अब तक कर चुके हैं।

Happy Birthday Abhay Deol Special | अभय देओल बर्थडे | अभय देओल जन्मदिन
बॉलीवुड में शुरू से ही अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए जानें-जाने वाले एक्टर अभय देओल का आज जन्मदिन है। 15 मार्च 1976 को जन्में अभय को एक्टिंग विरासत में मिली थी। क्योंकि वह एक्टर धर्मेंद्र के भतीजे जो हैं। अभय स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग किया करते थे और उन्होंने शुरू से ही तय कर लिया था कि वह बड़े होकर एक्टर बनेंगे। आइए जानतें है अभय के जीवन की कुछ खास बातें-
करियर की शुरुआत
अभय ने अपने अभिनय के करियर की शुरुआत साल 2005 में आई इम्तियाज अली की फिल्म 'सोचा ना था' से की थी। ऐसे तो फिल्म टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन दर्शकों ने अभय देओल को जमकर नोटिस किया और एक्टर के काम को खूब सराहा गया।
सेक्स पर बोले
गर्लफ्रेंड के साथ लिवइन में
अभय एक लंबे समय तक लिवइन में रहे। अभय देओल अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति देसाई के साथ लिव-इन में रहते थे। प्रीति मिस ग्रेट ब्रिटेन रह चुकी हैं और फिल्म 'शोर इन द सिटी' और 'वन बाय टू' में नजर आ चुकी हैं। हालांकि अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। फिलहाल अभय सिंगल हैं।

