Hacked Trailer: रोमांटिक- थ्रिलर के साथ हिना खान का जबरदस्त डेब्यू, देखें रोंगटे खड़े करने वालो ट्रेलर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 20, 2020 15:53 IST2020-01-20T15:53:59+5:302020-01-20T15:53:59+5:30

फिल्म हैक्ड निर्देशक विक्रम भट्ट ने बनाई और ये 7 फरवरी को पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं अमर पी ठक्कर और कृष्णा भट्ट।यह एक थ्रिलर फिल्म है

hacked trailer hina khan and roshan shah | Hacked Trailer: रोमांटिक- थ्रिलर के साथ हिना खान का जबरदस्त डेब्यू, देखें रोंगटे खड़े करने वालो ट्रेलर

Hacked Trailer: रोमांटिक- थ्रिलर के साथ हिना खान का जबरदस्त डेब्यू, देखें रोंगटे खड़े करने वालो ट्रेलर

Highlightsएक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) जल्द फिल्म में एंट्री करने जा रही है हिना खान और रोहन शाह स्टारर फिल्म हैक्ड का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) जल्द फिल्म में एंट्री करने जा रही है। हिना खान और  रोहन शाह स्टारर फिल्म हैक्ड का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। साइबर हैकिंग पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर फैंस को पसंद आने वाला है।

फिल्म हैक्ड  निर्देशक विक्रम भट्ट ने बनाई और ये 7 फरवरी को पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं अमर पी ठक्कर और कृष्णा भट्ट।यह एक थ्रिलर फिल्म है, जहां साइबर क्राइम का भयानक चेहरा सामने रखा गया है। ट्रेलर में हिना की बेहद तारीफ हो रही है।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि हिना एक बिजनेस वुमेन हैं और 19 साल का लड़का रोहन शाह का है तो हिना से बहुत प्यार करता है। लेकिन उम्र का बहुत फासला होने के कारण हिना उसको मना कर देती हैं। ऐसे में बदले की भावना उस लड़के के अंदर आ जाती है। और वह सोशल उसका शल मीडिया हैक्ड करता हैं जो हिना के लिए मुसीबत भी बन जाती है। 

ट्रेलर के अंत में हिना खान एक खास मैसेज देते भी दिखती हैं, जहां हैकिंग से होने वाली खतरनाक नताजों पर बात की गई है। मेकर्स ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- "You are being watched. If you lose control, you lose everything। हिना खान के फैंस इस ट्रेलर को देखकर बेहद उत्साहित हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Web Title: hacked trailer hina khan and roshan shah

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे