#MeToo पर बोले गुलजार- महिलाओं का शोषण सिर्फ सिनेमा तक ही नहीं, समाज में हर जगह

By भाषा | Updated: October 10, 2018 20:44 IST2018-10-10T20:44:30+5:302018-10-10T20:44:30+5:30

नाना पाटेकर पर आरप लगने के बाद से आलोक नाथ, क्वीन फिल्म के निर्देशक विकास बहल, एआईबी के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती, लेखक चेतन भगत, टीवी चैनल आज तक के निदेशक सुप्रियो प्रसाद, अभिजीत भट्टाचार्य, पत्रकार प्रशांत झा, एमजे अकबर इत्यादि पर #MeToo के तहत आरोप लगे हैं।

Gulzar on #MeToo Sexual harassment not only in Bollywood it's all over society | #MeToo पर बोले गुलजार- महिलाओं का शोषण सिर्फ सिनेमा तक ही नहीं, समाज में हर जगह

#MeToo पर बोले गुलजार- महिलाओं का शोषण सिर्फ सिनेमा तक ही नहीं, समाज में हर जगह

मुंबई, 10 अक्टूबर: वरिष्ठ गीतकार गुलजार #MeToo कैम्पेन के तहत ने कहा है कि महिलाओं का उत्पीड़न समाज में हर जगह व्याप्त है और यह केवल सिनेमा तक सीमित नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा कि सिनेमा कोई बाइबिल नहीं है, यह समाज को आइना दिखाता है।

गुलजार ने कहा, ‘‘निर्देशक काफी बोल्ड विषयों के साथ आ रहे हैं जो हकीकत के करीब हैं। सिनेमा आपके समाज का आइना है जो दिखाता है कि आसपास क्या हो रहा है।अगर हम यह कहें कि महिला या लड़की का उत्पीड़न केवल सिनेमा में है तो मुझे ऐसा नहीं लगता।यह समाज में व्याप्त है।’’ 

सिनेमा बाइबिल नहीं है

गुलजार भवानी अय्यर के पहले उपन्यास ‘‘एनॉन’’ की सफलता पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान फिल्म समीक्षक राजीव मसंद से बातचीत कर रहे थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘सिनेमा ने आठ साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आपको आइना दिखाने से बख्श दिया है। खुदा का शुक्र है। लेकिन सावधान रहें, सिनेमा ने आज आपके जीवन के प्रत्येक हिस्से को दिखाना शुरू कर दिया है।’’ 

गीतकार ने कहा, ‘‘सिनेमा बाइबिल नहीं है। यह आपको नैतिकता या जीने के लिए अच्छे मूल्य नहीं सिखाता। सिनेमा इसके लिए बना ही नहीं है। अगर आप सिनेमा से यह चाहते हैं कि यह आपको अच्छे मूल्य सिखाएगा तो यह आपकी गलती है। यह बाइबिल नहीं है।’’ 

इन लोगों पर लगे हैं आरोप

अमेरिका से शुरू हुआ #MeToo मूवमेंट करीब दो साल बाद भारत में दोबारा शुरू हो चुका है। भारत में इसे शुरू करने का श्रेय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को दिया जा रहा है। जब से तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, तब से कई मामले सामने आ चुके हैं। नाना पाटेकर पर आरप लगने के बाद से आलोक नाथ, क्वीन फिल्म के निर्देशक विकास बहल, एआईबी के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती, लेखक चेतन भगत, टीवी चैनल आज तक के निदेशक सुप्रियो प्रसाद, अभिजीत भट्टाचार्य, पत्रकार प्रशांत झा, एमजे अकबर इत्यादि पर #MeToo के तहत आरोप लगे हैं।

Web Title: Gulzar on #MeToo Sexual harassment not only in Bollywood it's all over society

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे