नई दिल्ली, 1 अगस्त: भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अदाकारा मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर गूगल ने शानदार डूडल बनाकर उन्हें सम्मनित किया है। मीना कुमारी ने तीन दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया है। मीना कुमारी ने परिणीता, आजाद, फूल और पत्थर, बहारों की मंजिल, एक ही रास्ता, साहब, बीबी और गुलाम, दिल एक मंदिर और पाकीजा जैसी मशहूर फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया है।
मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1933 में मुंबई में हुआ था। इनका असली नाम महजबीं बानो था। जिसे बाद में निर्माता-निर्देशक विजय भट्ट ने इन्हें मीना कुमारी नाम दिया। मीना कुमारी ने बतौर चाइल्ड एक्टर ही काम करना शुरू कर दिया था। महजबीं पहली बार 1939 में फिल्म निर्देशक विजय भट्ट की फिल्म "लैदरफेस" में बेबी महज़बीं के रूप में नजर आईं। इसके बाद 1940 की फिल्म "एक ही भूल" में विजय भट्ट ने इनका नाम बेबी महजबीं से बदल कर बेबी मीना कर दिया।
मीना कुमारी अपने माता-पिता इकबाल बेगम और अली बक्श की तीसरी बेटी थीं। इनकी दो बड़ी बहने और भी थी। बताया जाता है कि जब मीना कुमारी का जब जन्म हुआ था उस समय उनके पिता के पास अस्पताल की फीस भरने तक के लिए भी पैसे नहीं थे। इसलिए इनके माता पिता ने इन्हें मुस्लिम अनाथालय के बाहर छोड़ने का फैसला लिया। तब उन्होंने ऐसा ही किया हालांकि बाद में मासूम बच्ची के प्रति प्यार ने उन्हें खिंच ही लिया और वह उन्हें वापस ले आए।
मीना कुमारी के पिता एक पारसी थिएटर में हार्मोनियम बजाने और म्यूजिक सिखाने का काम करते थे। इसके अलावा वह उर्दू शायरी भी लिखा करते थे। मीना कुमारी की मां उनके पिता की दूसरी बीवी थीं। वह पेशे से स्टेज डांसर थीं। 1952 में तमाशा से शुरू हुआ मीना कुमारी और अशोक कुमार का ऑन स्क्रीन संगम पाकीज़ा (1972) तक जारी रहा। लगभग तीन दशक तक अपने अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली अभिनेत्री मीना कुमारी 31 मार्च 1972 को महज 38 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!