मौनी के इश्क में डूबे नजर आए अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर छाया 'नैनों ने बांधी' गाना

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 7, 2018 13:32 IST2018-07-07T13:32:43+5:302018-07-07T13:32:43+5:30

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की फिल्‍म 'गोल्ड' का पहला गाना 'नैनों ने बांधी' रिलीज़ हो चुका है।

gold song naino ne baandhi akshay kumar mouni roys sizzling chemistry will make you fall in love | मौनी के इश्क में डूबे नजर आए अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर छाया 'नैनों ने बांधी' गाना

मौनी के इश्क में डूबे नजर आए अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर छाया 'नैनों ने बांधी' गाना

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की फिल्‍म 'गोल्ड' का पहला गाना 'नैनों ने बांधी' रिलीज़ हो चुका है। गाने में अक्षय कुमार और मौनी रॉय रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। गाने के बोल बहुत ही प्यारे हैं और उस पर अक्षय कुमार और मौनी रॉय के का रोमांस देखते ही बन रहा है। गाने में दोनों की केमिस्ट्री लोगो को बहुत पसंद आ रही है। 

गाने के बोल आरको ने लिखे हैं और आरको ने ही इस गाने को संगीत से भी सजाया है। गाने को अपनी आवाज यासिर देसाई ने दी है। रीता काग्ती के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार तपन दास का किरदार निभा रहे हैं जिसकी आंखों में बस एक ही सपना है, आजाद भारत को हॉकी में गोल्ड दिलाना।

आपको बता दें कि गोल्‍ड की कहानी आजादी के बाद ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहनी भारतीय टीम की कहानी पर बनी हुई है। जिसमें अक्षय कुमार ने टीम के मैनेजर की भूमिका निभाई है। फिल्म में अक्षय कुमार और मौनी रॉय बंगाली परिवार के किरदार में हैं। फिल्‍म का ट्रेलर और पोस्‍टर दोनों ही लॉन्‍च हो चुके हैं।

दर्शकों ने फिल्‍म के ट्रेलर को बहुत पसंद किया था।  यूट्यूब और अन्‍य सोशल मीडिया पर इसे फैंस के पॉजिटिव रिएक्शंस भी मिले, जिसे देख कर लगता है कि फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।

फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होगी। इसी दिन जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ सभी रिलीज़ होने वाली है। ख़ास बात ये है कि दोनों ही फिल्मों में देश भक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाएगी।   

Web Title: gold song naino ne baandhi akshay kumar mouni roys sizzling chemistry will make you fall in love

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे