Ghost Stories Trailer: अंदर तक डरा देगा घोस्ट स्टोरीज का ट्रेलर, जबरदस्त अंदाज में नजर आईं जाह्नवी कपूर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 13, 2019 14:40 IST2019-12-13T14:40:50+5:302019-12-13T14:40:50+5:30
घोस्ट स्टोरीज के जरिए जाह्नवी कपूर डिजिटल प्लेटफॉर्म में अपने कदम रखने जा रही हैं। घोस्ट स्टोरीज को जाया अख्तर के साथ बॉलीवुड के डायरेक्टर करण जौहर अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ने निर्देशित किया है।

Ghost Stories Trailer: अंदर तक डरा देगा घोस्ट स्टोरीज का ट्रेलर, जबरदस्त अंदाज में नजर आईं जाह्नवी कपूर
नेटफ्लिक्स (Netflix)की फिल्म घोस्ट स्टोरीज का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। अब ये इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की जैसी उम्मीद थी, वैसा ही है, ट्रेलर फैंस के रोंगटे खड़े करने वाला है।
घोस्ट स्टोरीज के जरिए जाह्नवी कपूर डिजिटल प्लेटफॉर्म में अपने कदम रखने जा रही हैं। घोस्ट स्टोरीज को जाया अख्तर के साथ बॉलीवुड के डायरेक्टर करण जौहर अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ने निर्देशित किया है।
घोस्ट स्टोरीज में फैंस को अलग अलग चार तरह की कहानी देखने को मिलेंगी। घोस्ट स्टोरीज के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। ट्रेलर फैंस के द्वारा काफी पंसद भी किया जा रहा है।
करण जौहर ने घोस्ट स्टोरीज का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा हैः 'कुछ डरावना और सनसनीखेज हुए बिना 13 तारीख के शुक्रवार अधूरा है...पेश है घोस्ट स्टोरीज का ट्रेलर. पहली जनवरी को आ रही है...। जाह्नवी कपूर, विजय वर्मा और रघुवीर यादव की एक्टिंग देखने को मिलेगी।इसके अलावा करण जौहर जिस फिल्म को बना रहे हैं उसमें अविनाश तिवारी और मृणाल ठाकुर होंगे।