दिल्ली चुनाव रिजल्टः सपना चौधरी ने जिस सीट पर किया प्रचार वहां से बीजेपी के अजय महावर आगे, लोगों ने कहा था- केजरीवाल को देंगे वोट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 11, 2020 12:16 IST2020-02-11T12:16:01+5:302020-02-11T12:16:01+5:30

घोंडा सीट बीजेपी के लिए बेहद खास है। इस सीट पर हरियाणी की शान की कही जाने वाली डांसर सपना चौधरी प्रचार करने पहुंचीं थीं।

ghonda assembly seat result update sapna chaudhary campaign for ajay mahawar from this seat in delhi assembly election | दिल्ली चुनाव रिजल्टः सपना चौधरी ने जिस सीट पर किया प्रचार वहां से बीजेपी के अजय महावर आगे, लोगों ने कहा था- केजरीवाल को देंगे वोट

दिल्ली चुनाव रिजल्टः सपना चौधरी ने जिस सीट पर किया प्रचार वहां से बीजेपी के अजय महावर आगे, लोगों ने कहा था- केजरीवाल को देंगे वोट

Highlightsदिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान हुएचुनाव के नतीजे 11 फरवरी यानि आज आ रहे हैं

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान हुए। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी यानि आज आ रहे हैं। इन चुनाव में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की वापसी होती नजर आ रही है। वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ हो गई है। अगर घोंडा क्षेत्र की बात करें तो क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अजय महावर आगे चल रहे हैं, जिन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्रीदत्त शर्मा कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

 घोंडा सीट बीजेपी के लिए बेहद खास है। इस सीट पर हरियाणी की शान की कही जाने वाली डांसर सपना चौधरी प्रचार करने पहुंचीं थीं। सपना ने यहां बीजेपी प्रत्याशी अजय महावर के लिए वोट मांगे थे। अब तक को यही लग रहा है कि यानि लोगों को सपना का जाना पसंद आया है।

खास बात ये भी है कि जब सपना यहां जहां प्रचार करने पहुंची थीं तो उस वक्त का एक खास वीडियो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हुआ था। इस दौरान सपना ने लोगों से पूछा किसकी विजय होगी। इस पर लोगों को हैरान करने वाला जवाब सामने आया था।

 इस वीडियो में वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए प्रचार करती नजर आईं थीं।स्टेज पर सबके साथ मौजूद सपना चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था "हम अभी भी एक नंबर पर हैं और वैसे भी एक नंबर पर ही हैं, तो कमल का बटन दबाइये और किसको विजयी बनाना है?" सपना चौधरी के इस सवाल पर लोगों का जवाब आता है, "केजरीवाल को...।

हैरान करने वाली बात है कि ऐसा एक बार नहीं हुआ, जब सपना चौधरी ने दोबारा दोहराया कि किसको जिताना है तब भी लोगों ने कहा, केजरीवाल को।

Web Title: ghonda assembly seat result update sapna chaudhary campaign for ajay mahawar from this seat in delhi assembly election

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे