'Genius' बनकर लौटा 'गदर' का 'जीते', देखें फिल्म का टीज़र  

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 20, 2018 17:08 IST2018-06-20T17:08:01+5:302018-06-20T17:08:01+5:30

इससे पहले भी उत्कर्ष सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत चुके हैं।

Genius Official Tease out, starring Utkarsh Sharma and Ishita Chauhan | 'Genius' बनकर लौटा 'गदर' का 'जीते', देखें फिल्म का टीज़र  

'Genius' बनकर लौटा 'गदर' का 'जीते', देखें फिल्म का टीज़र  

मुंबई, 20 जून: 'गदर' जैसी दमदार फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा  को अपनी नई फिल्म 'जीनियस' से लॉन्च कर दिया है। फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। हालांकि फिल्म के टीज़र में उत्कर्ष का कोई डायलॉग नहीं है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में विलेन की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। 

इससे पहले भी उत्कर्ष सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत चुके हैं। इस फिल्म में उत्कर्ष ने अमीषा और सनी देओल के बेटे जीत का किरदार निभाया था।

'जीनियस' फिल्म के टीज़र की शुरुआत 'गदर' के बचपन वाले जीत के कुछ सीन्स दिखा कर होती है और फिर उसके बाद उत्कर्ष की एंट्री एक कॉलेज में होती है। फिल्म के टीज़र में  रोमांटिक और एक्शन सीन्स भी देखने को मिले हैं। जिन्हे देखकर यह तो तय है की फिल्म एक्शन और रोमांस से भरपूर है।

अनिल शर्मा 'गदर:एक प्रेम कथा' के अलावा 'द हीरो:लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई, 'अपने', 'वीर' और 'सिंह साहब दी ग्रेट' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।  इन सभी में 'गदर' ने ही बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कारोबार किया था।  



डायरेक्टर अनिल शर्मा अपने बेटे की डेब्यू फिल्म में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी फिल्म से न्यूकमर इशिता चौहान भी उत्कर्ष के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का टीज़र काफी दमदार है बाकी दर्शको से 'जीनियस' को कितना रिस्पांस मिलता है यह तो जल्द ही पता चल जायेगा। फिल्म इसी साल 24 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। 

Web Title: Genius Official Tease out, starring Utkarsh Sharma and Ishita Chauhan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे