देशभर में आज ईद मनायी जा रही है। जहां एक ओर लोग अपने परिवार वालों के साथ जश्न मना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बाजारों में भी ईद की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं सेलिब्रिटीज भी ईद मना रहे हैं। कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 के बाद गौहर खान इस ईद पर खुश नहीं है।
बिग बॉस की विनर गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया र ट्वीट करके लिखा, 'जब अपने करीबियों से एक हफ्ते से ज्यादा समय से बात नहीं कर पा रहा हो तो वो ही इसका दर्द समझ सकता है। शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक बेचैनी! मैं इस ईद पर दुखी हूं। बहुत बहुत दुखी। हर रोते हुए दिल के लिए। बिल्कुल मेरी तरह। मैं कश्मीर में अपने प्रियजनों के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए प्रार्थना करती हूं।'
गौहर ने एक दूसरा ट्वीट करके कहा, 'ईद मनाओ। खुशी बाटों। अपनी जिंदगी जीने का कोई भी पल नफरत, घृणा, विभाजन जैसे तत्वों को छीनने मत दो। अपने ही लोगों से गले मत मिलो। लेकिन दूसरे धर्म, कास्ट, जातियों, विश्ववास को भी गले लगाओ। बस प्यार बाटों, ईद मुबारक।' गौहर के इस ट्वीट को देखकर कुछ लोगों ने उनसे सहमती जताई है तो कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की है।
ज्यादातर लोगों को गौहर खान का ये ट्वीट पसंद नहीं आ रहा है। लोग कश्मीरी पंडितों का नाम लेकर उनकी खिचांई कर रहे हैं। बता दें कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही लगातार लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोग इसे पसंद कर रहे हैं वहीं कुछ लोग कश्मीर में लगी धारा 144 का विरोध कर रहे हैं। इसी पर गौहर खान का भी गुस्सा फूटा है।