केजरीवाल के लक्ष्मी-गणेश वाले नोटों की मांग पर बिदके विशाल ददलानी- गौहर खान, अभिनेत्री ने कहा- अनफॉलो करने का समय आ गया..

By अनिल शर्मा | Published: October 28, 2022 09:18 AM2022-10-28T09:18:52+5:302022-10-28T09:37:45+5:30

भारत के आर्थिक सुधार के तरीके के रूप में देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीरों को नोटों पर लगाने की बात कही थी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा कि "वोट के लिए केजरीवाल ने यह शिगूफा छोड़ा है।"

arvind Kejriwal demand for Lakshmi-Ganesh notes Vishal Dadlani Gauhar Khan flare up | केजरीवाल के लक्ष्मी-गणेश वाले नोटों की मांग पर बिदके विशाल ददलानी- गौहर खान, अभिनेत्री ने कहा- अनफॉलो करने का समय आ गया..

केजरीवाल के लक्ष्मी-गणेश वाले नोटों की मांग पर बिदके विशाल ददलानी- गौहर खान, अभिनेत्री ने कहा- अनफॉलो करने का समय आ गया..

Highlightsगौहर खान ने कहा, "एक नेता जो लगता था कि विकास पर ध्यान दे रहे हैं वह भी राजनीतिक रेस में शामिल हो गए।" विशाल ददलानी ने कहा कि हम धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणराज्य हैं, इसलिए शासन में धर्म का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। 

मुंबईः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नोटों पर महात्मा गांधी की जगह लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर वाली मांग पर विपक्ष जहां हमलावर रहा वहीं मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। संगीतकार-गायक विशाल ददलानी ने कहा कि हम धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणराज्य हैं, इसलिए शासन में धर्म का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। 

उधर, अभिनेत्री गौहर खान ने केजरीवाल की इस मांग पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब अनफॉलो करने का समय आ गया है। अभिनेत्री ने कहा कि  "एक नेता जो लगता था कि विकास पर ध्यान दे रहे हैं वह भी राजनीतिक रेस में शामिल हो गए।" 

गौरतलब है कि  भारत के आर्थिक सुधार के तरीके के रूप में देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीरों को नोटों पर लगाने की बात कही थी। इसपर विशाल ददलानी ने कहा, हम धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणराज्य हैं। इसलिए शासन में धर्म का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। मेरा ऐसे किसी व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं, जो धर्म को सरकार के किसी भी पहलू में लाता हो।

अभिनेत्री गौहर खान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय नोटों पर भगवान गणेश व देवी लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की मांग पर ट्वीट किया-  एक नेताजो लगता था कि विकास पर ध्यान दे रहे हैं वह भी राजनीतिक रेस में शामिल हो गए। धर्म का इस्तेमाल कमजोर नेता करते हैं अनफॉलो करने का समय आ गया है।"

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने अरविंद केजरीवाल के 'नोटों पर देवी लक्ष्मी व भगवान गणेश की फोटो' वाले बयान पर कहा कि "वोट के लिए केजरीवाल ने यह शिगूफा छोड़ा है।" उन्होंने कहा, "केजरीवाल को जब चुनाव लड़ना होता है वह भावनात्मक कार्ड खेलते हैं नोट कैसे होंगे आरबीआई व सरकार तय करती है।" वही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसको लेकर पूछे गए सवाल पर हंसते हुए कहा, ''कुछ लोग तो क्या-क्या करते रहते हैं।'' 

Web Title: arvind Kejriwal demand for Lakshmi-Ganesh notes Vishal Dadlani Gauhar Khan flare up

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे