21वीं सदी की टॉप 100 मूवी लिस्ट में शामिल है अनुराग कश्यप की ये फिल्म, खुशी का नहीं है ठिकाना

By मेघना वर्मा | Published: September 15, 2019 09:48 AM2019-09-15T09:48:47+5:302019-09-15T09:50:20+5:30

21वीं सदी में रिलीज होने वाली फिल्मों की टॉप 100 फिल्मों की लिस्ट 'द गार्डियन' ने रिलीज कर दी है। इस लिस्ट में दुनिया भर में बनने वाली हर भाषा की फिल्मों को शामिल किया जाता है।

Gangs Of Wasseypur only Indian film in The Guardian’s Best 100 films list | 21वीं सदी की टॉप 100 मूवी लिस्ट में शामिल है अनुराग कश्यप की ये फिल्म, खुशी का नहीं है ठिकाना

21वीं सदी की टॉप 100 मूवी लिस्ट में शामिल है अनुराग कश्यप की ये फिल्म, खुशी का नहीं है ठिकाना

Highlightsअनुराग कश्यप ने अपने एक पोस्ट से अपनी फिल्म के टॉप 100 में शामिल होने की जानकारी दी है।बता दें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी।

21वीं सदी में रिलीज होने वाली फिल्मों की टॉप 100 फिल्मों की लिस्ट 'द गार्डियन' ने रिलीज कर दी है। इस लिस्ट में दुनिया भर में बनने वाली हर भाषा की फिल्मों को शामिल किया जाता है। इस लिस्ट में बॉलीवुड की एक मात्र फिल्म शामिल है। अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को इस लिस्ट में 59वीं नंबर पर जगह मिली है।

इस बात की जानकारी खुद डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टा अकाउंट पर दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर इस उपलब्धि के बारे में बताया। साथ ही इस फिल्म के साथ अपने इमोशन को भी शेयर किया। 

अनुराग ने लिखा, 'मुझे ये सुनकर गर्व है मगर यह फिल्म मेरी कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में नहीं है। मेरी बहुत सी पसंदीदा फिल्म है। लिस्ट में चुनी गई एक नंबर पर फिल्म डार्क नाइट टोटली डिजर्विंग फिल्म है। ये मेरी 21वीं सदी की फेवरेट फिल्म है।'

आगे अनुराग कश्यप ने लिखा, 'ये वही फिल्म है जिसके लिए मैंने कभी सोचा था कि मेरा फिल्म मेकिंग करियर खराब हो जाएगा मगर इस फिल्म ने मुझे फिल्म मेकर बनाया। मगर अभी भी मैं इस फिल्म की इमेज से निकलने की कोशिश कर रहा हूं। आशा है कि जल्द ही इससे निकल भी जाऊंगा।' अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है।

बता दें अनुराग कश्यप के इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं बात करें अगर फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की तो यह फिल्म साल 2012 में आई थी। फिल्म कोयला माफिया की कहानी थी जो धनबाद के वासेपुर जिले की थी। 

इसी की सीरीज भी रिलीज की गई थी जिसमें नवाजुद्दी सिद्दकी दिखे थे। हलांकि गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म में मनोज बाजपेयी की एक्टिंग सारा ध्यान खींच ले गई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिर पर धमाल मचा दिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

Web Title: Gangs Of Wasseypur only Indian film in The Guardian’s Best 100 films list

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे