'गेम ऑफ थ्रोन्स' की एक्ट्रेस कोरोना से संक्रमित, पोस्ट शेयर कर कही ये बात
By भाषा | Updated: March 19, 2020 15:03 IST2020-03-19T15:03:03+5:302020-03-19T15:03:03+5:30
एचबीओ की पॉपुलर सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस इंदिरा वर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। इंदिरा वर्मा ने खुद इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर की है कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं।

'गेम ऑफ थ्रोन्स' की एक्ट्रेस कोरोना से संक्रमित, पोस्ट शेयर कर कही ये बात
‘‘गेम ऑफ थ्रोन्स’’ स्टार इंदिरा वर्मा ने बताया है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने यह जानकारी तब दी जब दो दिन पहले ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के अभिनेता क्रिस्टोफर हिव्जु ने भी कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की थी।
एचबीओ की मशहूर सीरीज में एलारिया सैंड का किरदार निभाने वाली वर्मा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं बिस्तर पर हूं और मेरी तबीयत नासाज है। सुरक्षित और स्वस्थ रहे और अपने साथ के लोगों के प्रति दयालु रहे।’’
May theatres worldwide rise again from the ashes https://t.co/X4CZzIZqJ5
— Indira Varma (@indyv9) March 17, 2020
46 वर्षीय अभिनेत्री लंदन के वेस्ट एंड में ‘‘द सीगुल’’ नाटक में भी काम कर रही हैं। वैश्विक महामारी के कारण इस नाटक पर अभी रोक है। वर्मा ने कहा, ‘‘बहुत दुखद है कि हमारा और दुनियाभर में कई अन्य कार्यक्रम कोविड-19 के कारण काफी प्रभावित हुए हैं। हमें जल्द ही वापसी की उम्मीद है।’’