Flashback 2019: सैफ-नवाज से लेकर मनोज बाजपेयी तक का दिखा जलवा, ये हैं 2019 की 7 बेस्ट वेब सीरीज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 14, 2019 03:20 PM2019-12-14T15:20:56+5:302019-12-14T15:21:36+5:30

इस साल अनगिनत वेबसीरीज पर्दे पर आईं। कई ऐसी वेबसीरीज रहीं जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया। आइए इस साल की प्रमुख वेब सीरीज के बारे में जानते हैं

Flashback 2019: most popular web series of this year | Flashback 2019: सैफ-नवाज से लेकर मनोज बाजपेयी तक का दिखा जलवा, ये हैं 2019 की 7 बेस्ट वेब सीरीज

Flashback 2019: सैफ-नवाज से लेकर मनोज बाजपेयी तक का दिखा जलवा, ये हैं 2019 की 7 बेस्ट वेब सीरीज

Highlightsसाल 2018 अपनी खूबसूरत यादें लेकर जानें को तैयार है।इस साल बहुत सारी खट्टी मीठी बातें दे कर जा रहा है

साल 2018 अपनी खूबसूरत यादें लेकर जानें को तैयार है। इस साल बहुत सारी खट्टी मीठी बातें दे कर जा रहा है। इस साल डिजिटल प्लेटफॉर्म ने जमकर धमाल मचाया है। कई वेबसीरीज इस साल पर्दे पर आईं।  इसकी एक वजह ये है कि नया कंटेट और सास-बहू के घिसे पिटे फॉर्मूले से छुटकारा।

इस साल अनगिनत वेबसीरीज पर्दे पर आईं। कई ऐसी वेबसीरीज रहीं जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया। आइए इस साल की प्रमुख वेब सीरीज के बारे में जानते हैं-

सेक्रेड गेम्स 2

साल 2019 में इस बेवसीरीज ने सबसे ज्यादा धमाल मचाया वह थी सेक्रेड गेम्स 2। ये वेबसीरीज नेटफ्लिक्स पर पेश की गई।  ये सेक्रेड गेम्स का दूसरा पार्ट था, इसको मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं। इसको 15 अगस्त के मौके  रिलीज किया गया। वेबसीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी, कल्कि केकला, सुरवीन चावला और जतिन सरना की मुख्य भूमिका है। इसका निर्देशन अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने किया है। 

दिल्ली क्राइम

नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज दिल्ली क्राइम निर्भया केस से प्रेरित है। रिचा मेहता के निर्देशन में बनी थी ये वेबसीरीज।के इस वेब सीरीज में शेफाली शाह, राजेश तैलंग और रसिका दुग्गल ने मुख्य् भूमिका निभाई है। इस वेबसीरीज को फैंस ने जमकर पसंद किया था।


मेड इन हेवेन

मेड इन हेवेन वेबसीरीज एमेजॉन प्राइम पर पेश की गई थी।ये सीरीज दिल्ली के दो वेडिंग प्लानर्स तारा और करण की कहानी थी। इसमें शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर, जिम सरभ और कल्कि केकला ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसका निर्देशन जोया अख्तर, अलंकृता श्रीवास्तव, नित्या मेहरा और प्रशांत नायर ने किया है।

द फैमिली मैन

जासूसी कहानी पर बनी सीरीज द फैमिली मैन जमकर पसंद की गई। द फैमिली मैन की दिलचस्प कहानी और बेहतरीन एक्टिंग पेश की गई थी। फिल्म में मनोज बाजपेयी लीड रोल में थे। फिल्म में काफी अच्छा सस्पेंस था।

इनसाइड एज सीजन 2

प्राइम पर इनसाइड एज सीजन 2 का फैंस को काफी इंतजार था।  ये वेबसीरीज क्रिकेट में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करती है।'इनसाइड एज 2' में ऋचा चड्ढा, विवेक ओबेरॉय, आमिर बशीर, तनुज वीरवानी, सिद्धांत चतुर्वेदी और अंगद बेदी की मुख्य भूमिका है। सीरीज को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने मिलकर बनाया है।

बार्ड ऑफ ब्लड

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज की पहली वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' है। शाहरुख ने इस वेबसीरीज का प्रमोशन किया था।इमरान ने सीरीज ने वेब की दुनिया में कदम रखा था। नेटफ्लिक्स के इस सीरीज में इमरान हाशमी, शोभिता धुलिपाला, कीर्ति कुल्हारी सहगल, विनीत कुमार सिंह, जयदीप अहलावात, दानिश हुसैन रजित कपूर हैं। 


क्रिमिनल जस्टिस

हॉट स्टार पर क्रिमिनल जस्टिस को पेश किया गया।  'क्रिमिनल जस्टिस' में विक्रांत मैसी, अनुप्रिया गोयनका, पंकज त्रिपाठी, मीता वशिष्ठ और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदार में हैं। इसे तिग्मांशु धूलिया ने निर्देशित किया है। इस वेबसीरीज को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पेश किया गया था, जो फैंस को जमकर पसंद आया था।

Web Title: Flashback 2019: most popular web series of this year

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे