इंतजार खत्म: रेस 3 का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज, सलमान खान का द‍िखा स्‍टाइल‍िश अंदाज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 19, 2018 14:06 IST2018-03-19T14:06:00+5:302018-03-19T14:06:00+5:30

सलमान खान ने फिल्म का सोशल मीडिया के जरिए लोगो रिलीज किया था और अब फिल्म का फर्स्ट पोस्ट रिलीज कर दिया है। पोस्टर के जरिए सलमान खान का फिल्म का पहला लुक भी सामने आ गया है।

First poster and salman khan look in race 3 release announcing the film release date on 15 june | इंतजार खत्म: रेस 3 का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज, सलमान खान का द‍िखा स्‍टाइल‍िश अंदाज

इंतजार खत्म: रेस 3 का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज, सलमान खान का द‍िखा स्‍टाइल‍िश अंदाज

मुंबई (19 मार्च): सलमान खान की आने वाली फिल्म 'रेस 3' का फैंस को जमकर इंतजार है। ऐसे में फिल्म का का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। हाल ही में सलमान खान ने फिल्म का सोशल मीडिया के जरिए लोगो रिलीज किया था और अब फिल्म का फर्स्ट पोस्ट रिलीज कर दिया है। पोस्टर के जरिए सलमान खान का फिल्म का पहला लुक भी सामने आ गया है।

सलमान खान ने खुद फिल्म का फर्स्ट पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीद  पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है, 'इस हफ्ते मिलाता हूं रेस 3 की फैमिली से, मेरा नाम है सिकंदर स्वार्थी पर निस्वार्थ।' दबंग खान का पोस्टर आते ही छा गया है। सोशल मीडिया पर ये पोस्टर आते ही सलमान के चाहने वालों के बीच वायरल हो गया है। 


अभिनेता के इस लुक से ये साफ है कि वो फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। वहीं, जिस तरह से सलमान ने ट्वीट में लिखा है उससे साफ हो गया है कि इस हफ्ते फिल्म के बाकी के सितारें के पोस्टर भी रिलीज किए जाएगें।खबरों की मानें को सलमान खान ने पिछले कुछ सालों से फिल्मों में विलेन का किरदार नहीं निभाया था जिसके कारण उन्होंने 'रेस 3' में निगेटिव रोल को चुना। 

खास बात ये भी है कि सलमान ने पहली बार इस फिल्म में एक गाना भी लिखा है। कहा जा रहा है ये एक रोमांटिक गाना होगा। फर्स्ट पोस्ट और सलमान के लुक के साथ साथ फिल्म की रिलीज डेट भी साफ हो गई है।पोस्टर के जरिेए साफ कर दिया गया है कि ये फिल्म 15 जून को रिलीज होने वाली है।

Web Title: First poster and salman khan look in race 3 release announcing the film release date on 15 june

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे