Shakuntala Devi First Look: विद्या बालन बनीं 'ह्यूमन कम्प्यूटर', बेहद हटकर है उनका ये लुक

By मेघना वर्मा | Updated: September 16, 2019 12:05 IST2019-09-16T11:57:25+5:302019-09-16T12:05:54+5:30

शकुन्तला देवी को मानव कम्प्यूटर भी बुलाया जाता था। 1982 में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी लिखा गया है।

First look poster of Vidya Balan Shakuntala Devi Based on the life of mathematical ‘human computer’ Shakuntala Devi | Shakuntala Devi First Look: विद्या बालन बनीं 'ह्यूमन कम्प्यूटर', बेहद हटकर है उनका ये लुक

Shakuntala Devi First Look: विद्या बालन बनीं 'ह्यूमन कम्प्यूटर', बेहद हटकर है उनका ये लुक

Highlightsविद्या बालन की अगली फिल्म मैथमैटिशियन शकुन्तला देवी की जिंदगी पर आधारित है।खबर है कि फिल्म में  सान्या मल्होत्रा उनकी बेटी का किरदार निभाएंगी।

विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म मिशन मंगल की सक्सेस को इंज्वॉय कर रही हैं। वहीं उनकी अगली फिल्म शकुन्तला देवी का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से जानी जाने वाली शकुन्तला देवी की इस बायोपिक में विद्या बालन का लुक अभी तक के उनके सभी किरदार से हटकर है।

इस मोशनपोस्टर की शुरुआत में बताया जाता है कि शकुन्तला देवी ने अपने मैथ्स की शुरुआत आम बच्चों की तरह वन वनजा वन से नहीं की थी। साथ ही ये भी बताया जाता है कि शकुन्तला देवी को ह्यूमन कम्प्यूटर क्यों बुलाया जाता है।

इसी के बाद शकुन्तला देवी के लुक में पिंक साड़ी पहने विद्या बालन दिखती हैं। छोटे बाल में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जारी की हुई नयी फोटो में पहले नए नंबर पर विद्या बालन और दूसरे और तीसरे नंबर पर कमप्यूटर और कैलकुलेटर को दिखाया गया है। इस फिल्म को अगले साल 2020 में रिलीज किया जाएगा। हलांकि अभी तक कोई डेट तय नहीं की गई है।

विद्या बालन ने ट्वीट करके लिखा, 'एक्सट्रा ऑर्डनरी है इनकी कहानी।'

लोग शकुन्ता देवी के इस मोशन पोस्टर का काफी पसंद कर रहे हैं। शकुन्तला देवी को मानव कम्प्यूटर भी बुलाया जाता था। 1982 में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी लिखा गया है। उन्हीं की जिंदगी पर आधारित होगी विद्या बालन की आने वाली फिल्म। 

विद्या बालन की अगली फिल्म मैथमैटिशियन शकुन्तला देवी की जिंदगी पर आधारित होगी। साल 2019 के मध्य से इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी।   विद्या बालन की अगली फिल्म में  सान्या मल्होत्रा उनकी बेटी का किरदार निभाएंगी। अब देखना होगा कि फिल्म लोगों के दिलों तक कितनी उतरती है।

Web Title: First look poster of Vidya Balan Shakuntala Devi Based on the life of mathematical ‘human computer’ Shakuntala Devi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे