'टाइगर जिंदा है' First Day Collection: सलमान ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, दंगल-सुल्तान को छोड़ा पीछे

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 23, 2017 16:26 IST2017-12-23T10:54:10+5:302017-12-23T16:26:03+5:30

टाइगर जिंदा है ने साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली लिस्ट में खुद को शामिल कर लिया है।

first day collection of tiger zinda hai overseas | 'टाइगर जिंदा है' First Day Collection: सलमान ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, दंगल-सुल्तान को छोड़ा पीछे

'टाइगर जिंदा है' First Day Collection: सलमान ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, दंगल-सुल्तान को छोड़ा पीछे

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' साल 2017 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक 33.75 करोड़ की कमाई है।




अगर इसकी  तुलना आखिरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्में सुल्तान (पहले दिन 29.78 करोड़) और दंगल (पहले दिन 30.01 करोड़) से करें तो यह सबसे बड़ी फिल्म बनने की ओर अग्रसर है।

हालांकि यह पहले दिन की कमाई के मामले में अब भी शाहरुख स्टारर हैप्पी न्यू ईयर करीब 45 करोड़ टॉप पर है। बाहुबली को भी बॉलीवुड फिल्म का दर्जा प्राप्त है। उसका पहले दिन का पूरा कलेक्‍शन करीब 100 करोड़ था। इसलिए सलमान-कैट की जोड़ी सबसे बड़ी ओपनर तो नहीं बन पाई है। लेकिन इस साल की सबसे बड़ी ओपनर गोलमाल रिटर्न्स, 30.14  को पीछे छोड़ दी है।

इस फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में फिल्म करीब 24 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और वहां इसने करीब 61.48 लाख। दूसरा आंकड़ा न्यूजीलैंड से आया है, फिल्म को वहां करीब 19 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और वहां फिल्म ने करीब 35 लाख रुपए की कमाई की है।








 

Web Title: first day collection of tiger zinda hai overseas

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे