सलमान खान की 'भारत' ईद पर बिखेरेगी जलवा, पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

By मेघना वर्मा | Updated: June 1, 2019 09:20 IST2019-06-01T09:20:58+5:302019-06-01T09:20:58+5:30

अली अब्बास जफर की भारत फिल्म में सलमान खान पांच अलग-अलग अवतार में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उन्होंने बूढ़े का किरदार भी निभाया है।

first day Box Office Prediction for Bharat staring salman khan and Katrina Kaif | सलमान खान की 'भारत' ईद पर बिखेरेगी जलवा, पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

सलमान खान की 'भारत' ईद पर बिखेरेगी जलवा, पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

Highlightsसलमान खान की फिल्म भारत के टाइटल को लेकर कोर्ट में याचिका दर्ज की गई है।भारत शब्द का इस्तेमाल कॉमर्शियल उद्देश्य के लिए नहीं किया जा सकता है।

सलमान खान की फिल्म भारत इस साल पांच जून यानी ईद के दिन रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर भाईजान के फैंस के बीच बज्ज बना हुआ है। सलमान का अलग-अलग अवतार देखनो हो या कैटरीना और दबंग खान की केमेस्ट्री लोग बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं फिल्म के पहले दिन ही करोड़ो की कमाई करने का कयास लगाया जा रहा है। 

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की फिल्म भारत पहले दिन 35 से 40 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। सलमान की फिल्म इससे पहले भी बड़ी ओपनिंग हिट साबित हुई हैं। इसीलिए इस बार भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ही बड़ा कमाल कर सकती है। 

पहले आई पांच फिल्में भी बड़ी ओपनिंग

भारत फिल्म के पहले साल 2018 में आई रेस 3 ने पहले दिन 29.17 करोड़ की कमाई की थी। वहीं 2017 में आई ट्यूबलाइट ने पहले दिन 21 करोड़ कमाए थे। 2016 में आई सुल्तान ने 36 करोड़ की कमाई की थी। उससे पहले आई बजरंग भाई जान और किक ने भी पहले दिन बंपर ओपनिंग की थी। 

दिखेंगे पांच अलग अवतार में

अली अब्बास जफर की भारत फिल्म में सलमान खान पांच अलग-अलग अवतार में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उन्होंने बूढ़े का किरदार भी निभाया है। इसे देखने के बाद लोग इस फिल्म को लेकर और भी एक्साइटेड हैं। वहीं कैटरीना कैफ भी अलग-अलग ऐज का किरदार निभा रही हैं। 
 

Web Title: first day Box Office Prediction for Bharat staring salman khan and Katrina Kaif

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे