जीजा को लॉन्च करेंगे सलमान खान, 'लवरात्रि' होगा फिल्म का नाम
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 14, 2017 18:23 IST2017-12-14T18:22:05+5:302017-12-14T18:23:49+5:30
आयुष शर्मा सलमान की छोटी बहन अर्पिता के पति हैं। उन्होंने इसके लिए सलमान को धन्यवाद दिया।

जीजा को लॉन्च करेंगे सलमान खान, 'लवरात्रि' होगा फिल्म का नाम
सुपरस्टार सलमान खान ने गुरुवार को अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'लवरात्रि' की घोषणा की। इस फिल्म के साथ वह अपने जीजा आयुष शर्मा को अभिनेता के रूप में लॉन्च करने जा रहे हैं।
बतौर प्रोड्यूसर यह सलमान खान की अगली फिल्म होगी। एसकेएफ (सलमान खान फिल्म्स) के तहत रिलीज होने वाली यह पांचवीं फिल्म होगी। इसके निर्देशक अभिराज मिनवाला होंगें ।
सलमान ने गुरुवार को ट्वीट किया, "एसके फिल्म्स प्रोडक्शन की पांचवीं फिल्म 'लवरात्रि' से आयुश शर्मा को पेश करते हुए खुशी महसूस हो रही है। यह अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित होगी। अधिक विवरण जल्द दिया जाएगा।"
Feeling very happy to announce @SKFilmsOfficial productions ka 5th venture #Loveratri introducing @aaysharma directed by Abhiraj Minawala. More details soon
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 14, 2017
बता दें की आयुष सलमान की छोटी बहन अर्पिता के पति हैं। उन्होंने इसके लिए सलमान को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, "धन्यवाद भाई। इस यात्रा के लिए अभिभूत हूं। विश्वास नहीं है कि यह हो रहा है। 'लवरात्रि' के लिए उत्साहित हूं।"
Thank you bhai.. Overwhelmed to start this journey.. Can't believe this is happening! Looking forward to #Loveratri .. @BeingSalmanKhanhttps://t.co/eCoxhljZHZ
— Aayush Sharma (@aaysharma) December 14, 2017
रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष ने वर्कशॉप में जाना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस अभी फाइनल नहीं हुई है। फिल्म गुजरात बेस्ड लव स्टोरी है।
अर्पिता और आयुष वर्ष 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनका आहिल नाम एक बेटा भी है।