जीजा को लॉन्च करेंगे सलमान खान, 'लवरात्रि' होगा फिल्म का नाम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 14, 2017 18:23 IST2017-12-14T18:22:05+5:302017-12-14T18:23:49+5:30

आयुष शर्मा सलमान की छोटी बहन अर्पिता के पति हैं। उन्होंने इसके लिए सलमान को धन्यवाद दिया।

Finally! Salman khan will launch Ayush Sharma in 'Lovertri' | जीजा को लॉन्च करेंगे सलमान खान, 'लवरात्रि' होगा फिल्म का नाम

जीजा को लॉन्च करेंगे सलमान खान, 'लवरात्रि' होगा फिल्म का नाम

सुपरस्टार सलमान खान ने गुरुवार को अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'लवरात्रि' की घोषणा की। इस फिल्म के साथ वह अपने  जीजा आयुष शर्मा को अभिनेता के रूप में लॉन्च करने जा रहे हैं।

बतौर प्रोड्यूसर यह सलमान खान की अगली फिल्म होगी। एसकेएफ (सलमान खान फिल्म्स) के तहत रिलीज होने वाली यह पांचवीं फिल्म होगी। इसके निर्देशक अभिराज मिनवाला होंगें ।

सलमान ने गुरुवार को ट्वीट किया, "एसके फिल्म्स प्रोडक्शन की पांचवीं फिल्म 'लवरात्रि' से आयुश शर्मा को पेश करते हुए खुशी महसूस हो रही है। यह अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित होगी। अधिक विवरण जल्द दिया जाएगा।"



 

बता दें की आयुष सलमान की छोटी बहन अर्पिता के पति हैं। उन्होंने इसके लिए सलमान को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, "धन्यवाद भाई। इस यात्रा के लिए अभिभूत हूं। विश्वास नहीं है कि यह हो रहा है। 'लवरात्रि' के लिए उत्साहित हूं।"



 

रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष ने वर्कशॉप में जाना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस अभी फाइनल नहीं हुई है। फिल्म गुजरात बेस्ड लव स्टोरी है।

अर्पिता और आयुष वर्ष 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनका आहिल नाम एक बेटा भी है। 

Web Title: Finally! Salman khan will launch Ayush Sharma in 'Lovertri'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे