एसके तिवारी की फिल्म "तिवारी सरकार" चंद्रशेखर आजाद की असली पहचान को समर्पित एक ऐतिहासिक फिल्म

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2025 20:59 IST2025-07-29T20:41:08+5:302025-07-29T20:59:07+5:30

चंद्रशेखर सीताराम तिवारी था और उनके पिता का नाम सीताराम तिवारी था। जो आज की पीढ़ी के लिए बहुत कम ज्ञात है।

film sk tiwari film Tiwari Sarkar historical film dedicated real identity Chandrashekhar Azad | एसके तिवारी की फिल्म "तिवारी सरकार" चंद्रशेखर आजाद की असली पहचान को समर्पित एक ऐतिहासिक फिल्म

file photo

Highlightsचंद्रशेखर आजाद पर कई फिल्में बन चुकी हैं।साहस, देशभक्ति और बलिदान को भावपूर्ण ढंग से दर्शाया गया।

मुंबईः बाॅलीवुड में “सरकार” और “सरकार राज” के बाद अब “तिवारी सरकार” नाम की ऐतिहासिक फिल्म चर्चा में है। यह फिल्म भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में चंद्रशेखर आजाद एक अमर नायक रहे हैं। उन्होंने मात्र 15 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष शुरू किया और “आजाद” उपनाम धारण कर लिया। उनका असली नाम चंद्रशेखर सीताराम तिवारी था और उनके पिता का नाम सीताराम तिवारी था। जो आज की पीढ़ी के लिए बहुत कम ज्ञात है। विदित हो कि, चंद्रशेखर आजाद पर कई फिल्में बन चुकी हैं।

जिनमें "शहीद" (1965), "23 मार्च 1931: शहीद" (2002), "द लीजेंड ऑफ भगत सिंह" (2002), "शहीद-ए-आजम" (2002) और "शहीद चंद्रशेखर आजाद" (2020) उल्लेखनीय हैं। इन फिल्मों में मनमोहन, सनी देओल, अखिलेंद्र मिश्रा, राज जुत्शी और ऋषभ राज ने आजाद की भूमिका निभाई है।

इन सभी फिल्मों ने चंद्रशेखर आजाद के अदम्य साहस, देशभक्ति और बलिदान को भावपूर्ण ढंग से दर्शाया गया। लेकिन “तिवारी सरकार” इन सभी से अलग और विशिष्ट होगी। ऐसा एस. के. तिवारी का कहना है। एस.के. तिवारी एक बहुआयामी कलाकार हैं – वे अभिनेता, निर्माता और निर्देशक के रूप में पहचान बना चुके हैं।

उनके पिता बृजलाल तिवारी, एक प्रतिष्ठित वेदाचार्य और किसान थे। अपने जीवन में तमाम संघर्षों का सामना करने के बाद आज एस.के. तिवारी ने बाॅलीवुड में एक सशक्त उपस्थिति दर्ज की है। उनका पहला म्यूजिक वीडियो “अधूरा तेरे बिन” ने बहुत लोकप्रियता हासिल की थी। हाल ही में टीपीएस म्यूजिक के तहत उनका एल्बम “ना पूछूंगा कोई भी सवाल” रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।

इस गीत को पीयूष शुक्ला ने गाया है और संगीत भी उन्होंने ही तैयार किया है। गाने में एस.के. तिवारी और चांदनी गुप्ता की जोड़ी को दर्शकों ने सराहा है। अब वह तिवारी सरकार फिल्म में स्वयं आजाद का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म निर्माण के साथ ही वे वेब सीरीज़ “सॉरी”, “कोतवाल” और “दासी” पर भी कार्य कर रहे हैं।

इन प्रोजेक्ट्स में उनकी सह-कलाकार श्वेता सिंह हैं, जो प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रूप में उभर रही हैं। एस.के. तिवारी के नेतृत्व में बन रही यह फिल्म "तिवारी सरकार" निश्चित ही इतिहास के एक अमूल्य पन्ने को पुनर्जीवित करेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। इस फिल्म का निर्माण तिवारी प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है। एस.के. तिवारी, जो सतना (म.प्र.) के रहने वाले हैं।

वह कहते हैं कि, "तिवारी सरकार” सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक युगपुरुष को श्रद्धांजलि है – उनके असली नाम, संघर्ष और बलिदान को पहचान देने का एक प्रयास भी है। यह फिल्म न केवल ऐतिहासिक तथ्यों को उजागर करेगी, बल्कि युवा पीढ़ी को अपने आजाद जैसे नायकों की असली पहचान से भी जोड़ेगी।"

एस.के. तिवारी आगे कहते हैं कि "मनोरंजन के साथ-साथ समाज को जागरूक करना भी सिनेमा की ज़िम्मेदारी है। मैं अपने प्रोजेक्ट्स के माध्यम से सच्ची कहानियों को जनमानस तक पहुंचाना चाहता हूं।"फिल्म में आजाद की वैचारिक दृढ़ता, संगठनात्मक कुशलता और उनका ‘आजाद’ रहने का संकल्प बड़े ही प्रभावशाली रूप में सामने आता है।

उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म न केवल सिनेमा प्रेमियों को, बल्कि इतिहास के विद्यार्थियों को भी गहराई से प्रभावित करेगी। नि:संदेह यह फिल्म "तिवारी सरकार” एक नई दृष्टि, एक नई सोच और  एक नये प्रयास की फिल्म होगी।

Web Title: film sk tiwari film Tiwari Sarkar historical film dedicated real identity Chandrashekhar Azad

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे