25 जनवरी को रिलीज होगी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत!

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 7, 2018 17:18 IST2018-01-07T17:08:47+5:302018-01-07T17:18:07+5:30

फिल्म पद्मावत की नई तारीख को लेकर सिनेमा जगत में खलबली मच गई है। अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'पैडमैन' को उसी दिन 25 जनवरी को रिलीज करेंगे।

film padmavati will release on 25th january | 25 जनवरी को रिलीज होगी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत!

padmavati

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत (पहले पद्मावती) रिलीज होने की अटकलों पर विराम लग गया है। चर्चा थी कि यह फिल्म 26 जनवरी या फिर 9 फरवरी को तक पर्दे पर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं है। खबरों की मानें तो फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि तरीख तय हो गई है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

खबरों के मुताबिक, फिल्म पद्मावत की नई तारीख को लेकर सिनेमा जगत में खलबली मच गई है। अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'पैडमैन' को उसी दिन 25 जनवरी को रिलीज करेंगे, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं।

वहीं आपको बता दें कि फिल्म पद्मावत के रिलीज होने की दो संभावित तारीखें  26 जनवरी और 9 फरवरी की चर्चा थी। इस दौरान रिलीज होने वाली अन्य फिल्मों के निर्माताओं की चिंता बढ़ गई थी।

9 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'परी' की सह-निर्माता प्रेरणा अरोड़ा का कहना था कि 'पद्मावत' के नाम से रिलीज होने वाली फिल्म 'पद्मावती' के साथ अपनी फिल्म रिलीज करना मूर्खता होगी।

गौरतलब है कि फिल्म पद्मावती को लेकर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद फिल्म का नाम बदला गया। अब यह पद्मावत नाम से रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन बढ़ते विवाद के कारण टाल दिया गया। वहीं, सेंसर बोर्ड ने फिल्म दिखाने के लिए एक पैनल गठित किया था, जिसमें इतिहासकार भी मौजूद थे। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद 5 संशोधन किए गए और फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी दी गई। 

Web Title: film padmavati will release on 25th january

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे