राजस्थान, उत्तर प्रदेश के बाद इस राज्य में भी बैन हुई 'पद्मावत'

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 12, 2018 15:46 IST2018-01-12T15:38:42+5:302018-01-12T15:46:07+5:30

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Film Padmavat will not be released in Gujarat: Chief Minister Vijay Rupani | राजस्थान, उत्तर प्रदेश के बाद इस राज्य में भी बैन हुई 'पद्मावत'

राजस्थान, उत्तर प्रदेश के बाद इस राज्य में भी बैन हुई 'पद्मावत'

'पद्मावती'  का नाम बदलकर 'पद्मावत' करने के बावजूद भी इस फिल्म पर छाए संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। सेंसर बोर्ड की से हरी झंडी मिलने के बावजूद एक ओर जहां यह फिल्म राज्स्थान, उत्तर प्रदेश में पहले ही बैन कर दी गई है वहीं अब गुजरात सरकार ने भी इस फिल्म को बैन करने का फैसला लिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा है कि फिल्म पद्मावत गुजरात में रिलीज नहीं होगी।

इस मामले में मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा कि गुजरात सरकार राजपूत समाज की भावनाओं को आहत करने वाली फिल्म पद्मावती को राज्य में रिलीज किए जाने की इजाजत नहीं देगी। हम अपने इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने की अनुमति नहीं दे सकते। हम अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास करते हैं लेकिन हमारी महान संस्कृति से खिलवाड़ करने वाले किसी गलत कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



राजस्थान के अलावा हिमाचल प्रदेश, मध्‍यप्रदेश और उत्‍तर प्रदेश में इस फिल्म की रिलीज पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। दीपिका पादुकोण पद्मावत (पहले पद्मावती) फिल्म का मुख्य केंद्र है। वहीं शाहिद कूपर और रणवीर सिंह लीड रोल निभा रहे हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Web Title: Film Padmavat will not be released in Gujarat: Chief Minister Vijay Rupani

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे