FILM Love is Forever: रुसलान मुमताज की फिल्म का फर्स्ट लुक आउट?, जानें रिलीज डेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 13, 2024 12:39 IST2024-12-13T12:38:52+5:302024-12-13T12:39:43+5:30

FILM Love is Forever: बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

FILM Love is Forever First look out Ruslaan Mumtaz MOvies 10 jan 2025 | FILM Love is Forever: रुसलान मुमताज की फिल्म का फर्स्ट लुक आउट?, जानें रिलीज डेट

photo-lokmat

Highlightsफिल्म 10 जनवरी 2025 को हिंदी,तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होगी।एस .श्रीनिवास के निर्देशन में बनी फिल्म ''लव इज फॉरएवर'' हॉरर ड्रामा फिल्म है।मुंजा’ ‘स्त्री 2’ और भूल भुलैया को जहां दर्शकों ने खूब पसंद किया।

FILM Love is Forever: हॉरर फिल्मों का एक अलग ही दर्शक वर्ग है। साल 2024 की रिलीज फिल्मों पर नजर डाले तो ‘मुंजा’ ‘स्त्री 2’ और भूल भुलैया 3 को दर्शकों ने खूब पसंद किया । नए साल के शुरुआत में एक और हॉरर बॉलीवुड फिल्म  'लव इज़ फॉरएवर' Love is forever रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म के मेकर ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है। सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी बॉलीवुड फिल्म ''लव इज फॉरएवर'' बता दें कि यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को हिंदी,तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होगी।

एस .श्रीनिवास के निर्देशन में बनी फिल्म ''लव इज फॉरएवर'' हॉरर ड्रामा फिल्म है जो पुरे भारत में एक साथ रिद्धि सिद्धि फिल्म वितरक कंपनी रिलीज़ कर रही है। इस फिल्म में दो गाने हैं- पहला सॉन्ग अल्तमश फरीदी और मधुश्री, दूसरा सॉन्ग जावेद अली ने गाया है। इन दिनों बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मुंजा’ ‘स्त्री 2’ और भूल भुलैया को जहां दर्शकों ने खूब पसंद किया।

फिल्म के टाइटल से लगता है कि यह एक रोमांटिक फिल्म होगी, लेकिन फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर लगता है कि इस फिल्म में रोमांस के साथ-साथ हॉरर एलिमेंट भी देखने को मिलेगा। बातचीत के दौरान फिल्म के डायरेक्टर एस श्रीनिवास ने बताया कि फिल्म की कहानी छोटे शहर की है। जाहिर सी बात है कि यह रोमांटिक और हॉरर फिल्म है।

फिल्म के गाने बहुत ही मेलोडियस हैं। फिल्म में ऐसे कई रोमांचक मोड आते हैं, जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो जाएंगे। इस फिल्म में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल कुमार, मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर की मुख्य भूमिकाएं है।

सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म लव इज़ फॉरएवर' के निर्देशक एस श्रीनिवास, डीओपी राज शेखर नायडू, म्यूजिक डायरेक्टर डे चौहान, गीतकार संजीत निर्मल, लेखक राशिद कानपुरी,एक्शन मास्टर मुकेश राठौर, कोरियोग्राफर कौसर शेख, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर रिद्धि सिद्धि और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

Web Title: FILM Love is Forever First look out Ruslaan Mumtaz MOvies 10 jan 2025

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे