आमिर-करीना की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस तारीख को होगी रिलीज, जारी हुआ फिल्म का नया पोस्टर

By रुस्तम राणा | Updated: November 20, 2021 14:17 IST2021-11-20T14:11:03+5:302021-11-20T14:17:06+5:30

आमिर खान प्रोडक्शन ने इस फिल्म का नया पोस्टर और नई रिलीजिंग डेट को जारी किया है। प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर में लिखा, हमें खुशी है कि हम अपनी फिल्म का नया पोस्टर और नई रिलीज डेट साझा कर रहे हैं।

film lal singh chaddha New releasing date out now know here | आमिर-करीना की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस तारीख को होगी रिलीज, जारी हुआ फिल्म का नया पोस्टर

आमिर-करीना की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस तारीख को होगी रिलीज, जारी हुआ फिल्म का नया पोस्टर

Highlights14 अप्रैल 2022 को बैसाखी पर रिलीज होगी फिल्मप्रोडक्शन टीम ने जारी किया फिल्म का नया पोस्टर

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री करीना कपूर की अपकमिंग 'मूवी लाल सिंह चड्ढा' की रिलीजिंग डेट आउट हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होने की तारीख को आमिर खान प्रोडक्शन ने ट्विटर पर जानकारी दी है। आमिर खान प्रोडक्शन के मुताबिक ये फिल्म अगले साल अप्रैल की 14 तारीख को रिलीज होगी। 

दरअसल, इस फिल्म में सरदार की भूमिका में नजर आ रहे हैं और फिल्म भी अगले साल बैसाखी पर रिलीज हो रही है। आमिर खान प्रोडक्शन ने इस फिल्म का नया पोस्टर और नई रिलीजिंग डेट को जारी किया है। प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर में लिखा, हमें खुशी है कि हम अपनी फिल्म का नया पोस्टर और नई रिलीज डेट साझा कर रहे हैं।

आमिर खान कमाल के एक्टर हैं। दर्शकों को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस फिल्म का भी उनके फैंस इंतजार करेंगे। हालांकि इससे पहले आमिर की ये फिल्म 11 फरवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म की डेट को टाला गया और ये फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। बता दें कि ये लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिसियल रीमेक है। 

इस फिल्म में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के अपोजिट करीना कपूर लीड रोल में उनके साथ नजर आने वाली हैं। साथ ही फिल्म में साउथ फिल्मों के एक्टर चैतन्य बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। आमिर खान इस फिल्म में अलग अलग लुक में भी दिखने वाले हैं। इससे पहले फिल्म से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुके हैं। इस फिल्म को अद्वैत चंदन निर्देशित कर रहे हैं।

Web Title: film lal singh chaddha New releasing date out now know here

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे