Film Kranti: सलीम-जावेद से 'क्रांति' लेखन का श्रेय छीना था मनोज कुमार!, 'एंग्री यंग मेन' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने किया खुलासा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 14, 2024 12:34 IST2024-08-14T12:33:04+5:302024-08-14T12:34:15+5:30
Film Kranti: 'चना जोर गरम' अभिनेता मनोज कुमार, दिलीप कुमार और हेमा मालिनी अभिनीत 'क्रांति' के एक गीत का शीर्षक भी है। सलमान सलीम खान के बेटे हैं।

file photo
Film Kranti: अभिनेता सलमान खान ने कहा कि जाने माने अभिनेता मनोज कुमार ने पटकथा लेखक जोड़ी सलीम-जावेद से फिल्म 'क्रांति' के लेखन का श्रेय छीन लिया। सलमान ने डिजिटल इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाली डॉक्यूमेंट्री-सीरीज 'एंग्री यंग मेन' के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर यह बात कही। लेकिन, बाद में सलमान ने वर्ष 1981 में आई फिल्म 'क्रांति' की पटकथा की प्रशंसा करते हुए इसे 'चना जोर गरम' कहा। 'चना जोर गरम' अभिनेता मनोज कुमार, दिलीप कुमार और हेमा मालिनी अभिनीत 'क्रांति' के एक गीत का शीर्षक भी है। सलमान सलीम खान के बेटे हैं।
सलमान ने 'क्रांति' फिल्म की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘मनोज कुमार जी, ने सलीम-जावेद से श्रेय छीन लिया। उन्होंने (मनोज कुमार) कहा कि उन्होंने फिल्म की पटकथा लिखी है।’’ 'क्रांति' फिल्म के पोस्टर के अनुसार, इसकी कहानी और पटकथा का श्रेय सलीम-जावेद को दिया गया, जबकि संवाद का श्रेय मनोज कुमार को दिया गया।
सलमान ने पटकथा लेखकों की दिग्गज जोड़ी सलीम-जावेद की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस जोड़ी ने बड़े पर्दे के लिए कहानियां लिखने के लिए अपने जीवन के अनुभवों से प्रेरणा ली। सलमान ने कहा, ‘‘उन्होंने अपने जीवन से कहानियों की प्रेरणा लीं और उसे अपने सिनेमा में डाल दिया। बाकी लेखकों ने जो किया, वह यह था कि सिनेमा से उठाकर सिनेमा में डाला।’’