बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'देवदास' को पूरे हुए 17 साल, शाहरूख खान का ये डायलॉग आज भी है फेमस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2019 19:48 IST2019-07-12T19:48:18+5:302019-07-12T19:48:18+5:30

अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित की फिल्म 'देवदास' को आज 17 साल हो चुके हैं। 

film devdas completes 17 years starring Shah Rukh Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Madhuri Dixit | बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'देवदास' को पूरे हुए 17 साल, शाहरूख खान का ये डायलॉग आज भी है फेमस

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'देवदास' को पूरे हुए 17 साल, शाहरूख खान का ये डायलॉग आज भी है फेमस

Highlightsफिल्म 'देवदास' में पारो का रोल ऐश्वर्या राय ने निभाया था। साल 2002 की फिल्म 'देवदास' आज भी फैंस के दिलो  में जिंदा हैं।

साल  2002 की फिल्म 'देवदास' आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं। अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री, ऐश्वर्या राय  के साथ माधुरी दीक्षित  की फिल्म 'देवदास' को आज 17 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म 'देवदास' में बॉलीवुड के तीन बेहतरीन अभिनेताओं को एक साथ  देखने का मौका मिलता हैं। संजय लीला भंसाली इस फिल्म के  निर्देशक हैं। फिल्म 'देवदास' स्टोरी के लिए नहीं बल्कि फिल्म के अलग-अलग किरदारों के कारण भी फैंस के बीच जिंदा हैं।  
 
फिल्म 'देवदास' में पारो का रोल ऐश्वर्या राय ने निभाया था। वहीं चन्द्रमुखी के किरदार में माधुरी दीक्षित ने बखूबी से निभाया हैं। फिल्म 'देवदास' में देव का मुख्य किरदार किंग खान शाहरुख खान ने किया है। फिल्म 'देवदास' में अभिनेता शाहरूख खान  का एक डायलॉग  'कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है.. हम तो पीते हैं कि यहां पर बैठ सकें, तुम्हें देख सके, तुम्हें बर्दाश्त कर सके...जैसे कई और बेहतरीन डायलॉग शाहरुख खान ने कुछ खास अंदाज मे कहा था जो लोगों को आज भी याद है। 

फिल्म 'देवदास' में शाहरुख खान औ  ऐश्वर्या राय , माधुरी दीक्षित की लव कैमिस्ट्री ने फैंस को खूब भाया।  फिल्म 'देवदास' मे मुख्य किरदार देव से लेकर यशोमती किरदार तक की तारीफ हुई थी। किरदार के अलवा फिल्म के गाने की बात करें तो आज भी ये लोगों कि जुबान पर हैं ।

फिल्म से अभिनेत्री  ऐश्वर्या राय, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का गाना डोला रे डोला रे फैंस ने काफि पंसद किया था। डांस की कोरियोग्राफी बेहतरीन देखने को मिली हैं। सरोज खान ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया था ।
गाना डोला रे डोला रे भारत मे नहीं बल्कि विदेश में भी फेमस हुआ था । निर्देशक विमल रॉय नेे साल 1995 में 'देवदास' बनाया था ईसी फिल्म की रिमेक थी फिल्म देवदास। जिसका  निर्देशक संजय लीला भंसाली ने किया हैं।  


 

Web Title: film devdas completes 17 years starring Shah Rukh Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Madhuri Dixit

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे