Femina Miss India 2019: राजस्थान की सुमन राव ने जीता फेमिना मिस इंडिया 2019 का ताज

By स्वाति सिंह | Updated: June 16, 2019 04:32 IST2019-06-16T04:32:11+5:302019-06-16T04:32:11+5:30

फेमिना मिस इंडिया 2019 में सुमन राव विजेता रहीं। वहीं, उत्तर प्रदेश की रहने वाली शिनता चौहान बनीं फर्स्ट रनर-अप और तेलंगाना की संजना विज सेकेंड रनर-अप से सम्मानित किया गया।

Femina Miss India 2019: Suman Rao of Rajasthan won the crown of Femina Miss India 2019 | Femina Miss India 2019: राजस्थान की सुमन राव ने जीता फेमिना मिस इंडिया 2019 का ताज

Femina Miss India 2019: राजस्थान की सुमन राव ने जीता फेमिना मिस इंडिया 2019 का ताज

राजस्थान की सुमन राव ने शनिवार को फेमिना मिस इंडिया 2019 का ताज जीत लिया है। इसका आयोजन मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में हुआ था। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, चिंत्रगंदा सिंह, रेमो डिसूजा, विक्की कौशल और आयुष शर्मा, मिस वर्ल्ड 2018 वेनेसा पोंसे, शहाने पिकॉक, मुकेश छाबरा भी मौजूद रहें।

देखें तस्वीरें: फेमिना मिस इंडिया 2019: सुमन राव ने जीता ताज, इन क्यूट तस्वीरों पर भी डालें एक नजर

फेमिना मिस इंडिया 2019 में सुमन राव विजेता रहीं। वहीं, उत्तर प्रदेश की रहने वाली शिनता चौहान बनीं फर्स्ट रनर-अप और तेलंगाना की संजना विज सेकेंड रनर-अप से सम्मानित किया गया। मिस इंडिया 2019 विजेता सुमन राव अब 7 दिसंबर को थाइलैंड में होने वाले मिस वर्ल्ड 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। 


फेमिना मिस इंडिया 2019 विजेता सुमन ने चार्डेड अकाउंटेंट की पढ़ाई की है। जबकि इससे पहले साल 2018 में सुमन फर्स्ट रनर अप रही थीं।

बता दें कि फेमिना मिस इंडिया 2019 प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। 

Web Title: Femina Miss India 2019: Suman Rao of Rajasthan won the crown of Femina Miss India 2019

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे