फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने श्रीदेवी को फिर से किया याद, इंटरव्यू में अपनी दोस्ती के लेकर खोले कई राज
By भारती द्विवेदी | Updated: April 13, 2018 19:42 IST2018-04-13T19:42:09+5:302018-04-13T19:42:09+5:30
श्रीदेवी ना कभी किसी गॉसिप का हिस्सा रहीं और ना ही कभी अपने कॉम्पिटिररों के बारे में बात करती थीं।

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने श्रीदेवी को फिर से किया याद, इंटरव्यू में अपनी दोस्ती के लेकर खोले कई राज
मुंबई, 13 अप्रैल: बॉलीवुड के जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और श्रीदेवी के दोस्ती जग जाहिर थी। श्रीदेवी की निधन को 2 महीने होने जा रहे हैं। उनके दोस्त और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में 'वोग इंडिया' मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए, श्रीदेवी को याद किया है। इंटरव्यू में मनीष ने बताया है कि जिस रात श्रीदेवी किी मौत हुई, उसी शाम उनदोनों की फोन पर बात हुई थी। उनदोनों के बीच जाहन्वी कपूर की डेब्यू फिल्म को लेकर बात हुई थी।
मनीष ने इंटरव्यू में बताया है कि मौत के ठीक पहले हमने बहुत सारे पहलूओं पर बात की थी। जैसे कि शादी भांजे मोहित मारवाह की दुबई में हुई शादी में खुशी कितनी सुंदर लग रही थी। मनीष अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि प्रोफेशनल तरीके से उनदोनों का जुड़ाव 1993 में ही हो गया था लेकिन श्रीदेवी के साथ उनकी दोस्ती 1997 में हुई। जब वो उनकी फिल्म 'जुदाई' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन का काम कर रहे थे। मनीष आगे कहते हैं कि पिछले सात सालों में हमारी दोस्ती और मजबूत हुई। वो हमेशा मुझे उतना ही प्यार, निष्ठा और चाहत का एहसास कराती थी जितना की मैंने उनसे करता था।
श्रीदेवी की मौत को एक महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है, लेकिन मुझे अभी लगता है कि मेरा फोन बजेगा और सामने से उनकी आवाज होगी। मैं उनके साथ बहुत सारे आउटफिट के बारे में चर्चा कर रहा होऊंगा। वो अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करेंगी। श्रीदेवी के याद करते हुए मनीष कहते हैं कि वो कभी भी किसी के लिए बुरी बातें नहीं करती थीं। हमदोनों सिर्फ फूड, प्रोजेक्ट, कपड़ों और फिल्म के बारे में बात करते थे।
बता दें कि शुक्रवार (13 अप्रैल) को श्रीदेवी को उनकी फिल्म 'मॉम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। मौत के बाद ये पुरस्कार पाने वाली श्रीदेवी पहली अभिनेत्री हैं। साथ ही श्रीदेवी को पहली बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है।