साध्वी प्रज्ञा पर ट्वीट के कारण ट्रोल हुए फरहान अख्तर ने दिया जवाब, कहा- जिसने इतिहास गलत समझा उसे गले लगा रहे हो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 20, 2019 08:34 IST2019-05-20T08:31:40+5:302019-05-20T08:34:14+5:30
फरहान अख्तर ने 19 मई को भोपाल के वोटर्स से साध्वी को वोट न करने की अपील की। गलत तारीख पर ट्वीट करने के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

साध्वी प्रज्ञा पर ट्वीट के कारण ट्रोल हुए फरहान अख्तर ने दिया जवाब, कहा- जिसने इतिहास गलत समझा उसे गले लगा रहे हो
रविवार को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का चुनाव भी समाप्त हो गया है। लेकिन इसी बीच एक्टर फरहान अख्तर ने प्रज्ञा ठाकुर को लेकर ट्वीट किया था। जिस कारण से वह जमकर ट्रोल हुए। अब इस पर फरहान ने अपना पक्ष सोशल मीडिया पर रखा है।
भोपाल में 12 मई को वोट पड़ चुके हैं। यहां से बीजेपी की तरफ से साध्वी प्रज्ञा चुनावी मैदान में उतरी हैं। ऐसे में फरहान ने 19 मई को भोपाल के वोटर्स से साध्वी को वोट न करने की अपील की। गलत तारीख पर ट्वीट करने के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
अब फरहान ने ट्रोल्स का जवाब सोशल मीडिया पर कड़ा रूख अपनाते हुए दिया है।इस ट्वीट में फरहान ने एक बार फिर साध्वी प्रज्ञा को निशाना बनाया है। फरहान ने लिखा, 'हमने तारीख गलत समझ ली तो गला पकड़ लिया, जिसने इतिहास गलत समझा उसे गले लगा रहे हो।'
Humne taareek galat samjhi toh galaa pakad liya,
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 19, 2019
Jisne itihaas galat samjha use galey laga rahe ho. #priorities
जानें क्या है मामला
दरअसल फरहान ने भोपाल में चुनाव के एक हफ्ते बाद भोपाल के लोगों से वोट करने की अपील की है। फरहान ने ट्वीट करके लिखा, 'प्रिय भोपाल के मतदाताओं, यही वह टाइम है जब आप अपने शहर को एक और गैस त्रासदी से बचा सकते हो.' #SayNoToPragya #SayNoToGodse #RememberTheMahatma #ChooseLoveNotHate' उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
बता दें 12 मई को भोपाल में मतदान हो चुका है मगर फरहान अख्तर ने 19 मई को वहां के लोगों से वोटिंग की अपील की है। जिस वजह से उनके फैंस इस ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।