शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने ऋषि कपूर को लेकर किया ऐसा ट्वीट, गुस्साए फैंस ने कहा- तुमने पी रखी है क्या?

By अमित कुमार | Updated: May 1, 2020 16:31 IST2020-05-01T16:31:47+5:302020-05-01T16:31:47+5:30

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए कुछ ऐसा लिखा, जिसे पढ़कर फैंस भड़क गए। राज कुंद्रा ने अपनी एक फोटो ट्वीट की जिसमें वो बेहद उदास दिखाई दे रहे हैं।

fans troll Raj Kundra for posting about alcohol gifted by Rishi Kapoor on his demise | शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने ऋषि कपूर को लेकर किया ऐसा ट्वीट, गुस्साए फैंस ने कहा- तुमने पी रखी है क्या?

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsराज कुंद्रा का यह पोस्ट फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने राज को ट्रोल करना शुरू कर दिया। बॉलीवुड सेलिब्रेटीज भी उनकी मौत से निराश हैं और शोक-संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के निधन से दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस दुखी हैं। भारत के साथ-साथ दूसरे देशों में भी बॉलीवुड फिल्मों और कलाकारों को खासा पसंद किया जाता रहा है। पहले इरफान खान फिर ऋषि कपूर के निधन से हर तरफ मायूसी है। फैंस लगातार इन कलाकारों को लेकर भावुक पोस्ट कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रेटीज भी उनकी मौत से निराश हैं और शोक-संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। 

इस बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए कुछ ऐसा लिखा, जिसे पढ़कर फैंस भड़क गए। राज कुंद्रा ने अपनी एक फोटो ट्वीट की जिसमें वो बेहद उदास दिखाई दे रहे हैं। शराब की बोतल है पकड़े हुए उन्होंने लिखा, 'ये बोतल ऋषि कपूर ने उन्हें तोहफे में दी थी।'#cheerschintuji मुझे गिफ्ट दी हुई इस बोतल को साथ खोलने का वादा आपने तोड़ दिया।'

राज कुंद्रा का यह पोस्ट फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने राज को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि आज के दिन ऐसी फोटो पोस्ट करना ठीक नहीं है। वहीं एक ने लिखा कि आपने पी रखी है क्या? वहीं कुछ ने उन्हें पागल भी कह दिया। फैंस के मुताबिक श्रद्धांजलि देने का यह तरीका सही नहीं था। यह काम बिना बोतल के भी किया जा सकता है। 

बता दें कि फरवरी में भी तबीयत खराब होने की वजह से ऋषि कपूर को दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहली बार दिल्ली में एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने गए ऋषि को संक्रमण के कारण वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद मुंबई लौटने के बाद उन्हें बुखार होने के बाद अस्पताल मे भर्ती कराया गया। इसके बाद 30 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया।

Web Title: fans troll Raj Kundra for posting about alcohol gifted by Rishi Kapoor on his demise

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे