इरफान खान की मौत पर रो रहे फैंस, मरने से पहले ये था उनका आखिरी मैसेज
By अमित कुमार | Updated: April 29, 2020 13:31 IST2020-04-29T12:48:24+5:302020-04-29T13:31:01+5:30
मंगलवार को इऱफान खान की तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाना पड़ा।

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के निधन की खबर से बॉलीवुड से लेकर आम आदमी तक मायूस है। मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाना पड़ा। जिस समय इरफान ने अंतिम सांस ली उस वक्त वह अपने परिवार के सदस्यों से घिरे हुए थे। इऱफान ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी आखिरी इच्छा यही है कि आखिरी समय में उनका पूरा परिवार उनके साथ रहे।
इरफान के निधन की जानकारी डायरेक्टर शूजीत सरकार ने ट्वीट करके दी। इऱफान की मौत को लेकर डायरेक्टर शूजीत सरकार ने ट्वीट में लिखा- ‘मेरा प्यारा दोस्त इरफान। तुम लड़े और लड़े और लड़े। मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। हम दोबारा मिलेंगे। सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं। तुमने भी लड़ाई लड़ी। सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया। ओम शांति। इरफान खान को सलाम।
एक फैन ने लिखा, 'बॉलीवुड एक्टर इरफान खान आज जिंदगी की जंग हार गए। हमारा एक और बॉलीवुड सितारा हमें छोड़ कर चले गया मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।' वहीं एक यूजर ने लिखा- मेरे पास शब्द नही है ना भरोसा हो रहा कि हमारे बीच फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान नही रहे, रमज़ान के माह में अल्लाह उनको ज़न्नत दे।
जबकि एक फैन ने लिखा, 'आज हमने बॉलीवुड का रत्न खो दिया। इरफान सर का 54 साल की उम्र में निधन। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे इरफ़ान भाई. ॐ शांति। आप एक उम्दा कलाकार थे, हम आपकी कमीं जरूर महसूस करेंगे। इतने कम समय में इरफान ने सिनेमा जगत को जो दिया वो काबिले तारीफ है। आपकी आत्मा को शांति मिले। ये दुख अंतहीन है...। एक फैन ने लिखा, 'इरफान खान ना केवल एक बेहतरीन इंसान थे, बल्कि बहुत बहादुर थे। वो बीमारी से लड़े , बहुत लड़े। तकलीफ़ उठा कर इंग्लिश मीडियम में अभिनय किया। याद बहुत आएंगे इरफ़ान।
I suppose in the end, the whole of life becomes an act of letting go, but what always hurts the most is not taking a moment to say goodbye.(Piscine Militor Patel ) #IrrfanKhan
— Abhi Singh (@rajaa__babu) April 29, 2020
डॉ कुमार विश्वास ने जताया शोक
प्रथा,हासिल जैसी शुरुआती फ़िल्मों से आजतक भारतीय सिनेमा के प्रातिभ ग्लोबल अभिनेता,मेरे दोस्त इरफ़ान का यूँ जाना तोड़ गया
“रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई,
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई !
इक बार तो ख़ुद मौत भी घबरा गई होगी,
यूँ मौत को सीने से लगाता नहीं कोई..!
प्रथा,हासिल जैसी शुरुआती फ़िल्मों से आजतक भारतीय सिनेमा के प्रातिभ ग्लोबल अभिनेता,मेरे दोस्त इरफ़ान का यूँ जाना तोड़ गया
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 29, 2020
“रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई,
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई !
इक बार तो ख़ुद मौत भी घबरा गई होगी,
यूँ मौत को सीने से लगाता नहीं कोई..!”😢#RIPIrfankhanpic.twitter.com/RhJgSJe8L3
People like to see my work, not my face.
— R A K E S H (@iamrakeshoo7) April 29, 2020
- irfan khan
sir #IrrfanKhan 😢😢 pic.twitter.com/WWlekgv57S
#IrrfanKhan
— zaid khan (@of_k18) April 29, 2020
Life is so unfair ! Just watched angrezi medium this morning. 😟
This is so sad I konw the day when he defeated cancer I am so Happy for him and hopping some more masterpiece but life is so unfair .
I Am Your Fan Yesterday Today And Forever ♥️
मौत से किस की यारी है🤝
— Mohammed Asif (@mohammedasif957) April 29, 2020
आज आपकी तो कल हमारी वारी है😢
“इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलयहि राजि’ऊन”
اِنَّا لِلّٰهِ وَاِنَّـآ اِلَيۡهِ رٰجِعُوْنَؕ #IrrfanKhanpic.twitter.com/5vCCH7THNN