ऐश्वर्या को किडनैप कर राजकुमार की मदद से बेटी को 'लता मंगेशकर' बनायेंगे अनिल कपूर, 'फन्ने खान' का ट्रेलर हुआ रिलीज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 6, 2018 13:56 IST2018-07-06T13:56:23+5:302018-07-06T13:56:23+5:30

फिल्म फन्ने खान अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की आने वाली यह फिल्म इन्हीं तीनों की कहानी दर्शकों के सामने पेश करेगी। 

fanney khan trailer out - anil kapoor aishwarya rai bachchan and rajkummar rao in film | ऐश्वर्या को किडनैप कर राजकुमार की मदद से बेटी को 'लता मंगेशकर' बनायेंगे अनिल कपूर, 'फन्ने खान' का ट्रेलर हुआ रिलीज

ऐश्वर्या को किडनैप कर राजकुमार की मदद से बेटी को 'लता मंगेशकर' बनायेंगे अनिल कपूर, 'फन्ने खान' का ट्रेलर हुआ रिलीज

मुंबई, 6 जुलाई:  फैंस का इंतजार खत्म हो गया है, फिल्म ‘फन्ने खां’ का ट्रेलर  रिलीज कर दिया गया है। इस आगामी फिल्म अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की आने वाली यह फिल्म इन्हीं तीनों की कहानी दर्शकों के सामने पेश करेगी। 

ट्रेलर देखकर साफ हो गया है कि ये फिल्म फन्ने खान की बेटी पर बनी है, जो बड़ी गायिका बनने का सपना देखती है लेकिन अपने बढ़े हुए वजन और गलत तरीकों के कारण जमाने के सामने अपने आप को हारा हुआ महसूस करती है। खास बात ये है फिल्म में अनिल कपूर ऑटो ड्राइवर के रूप में नजर आ रहे हैं।

वहीं, फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि राजकुमार राव फिल्म में अनिल कपूर के पड़ोस में रहने वाले लड़के बने हैं, जो अनिल की बेटी का सपना पूरा करने में उनका साथ देते हैं और ऐश्वर्या राय बच्चन एक मशहूर गायिका बनी हैं, जिनको किडनैप करने का प्लान अनिल और राजकुमार बनाते हैं। ये फिल्म के आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर ऐश्वर्या राय के किडनैप करने के बाद क्या अनिल की बेटी अपने सपने पूरे कर पाती है या नहीं।

फिल्म ‘फन्ने खां’ में अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय बाद साथ में पर्दे पर नजर आए रहे हैं। अतुल मांजरेकर की ये फिल्म 3 अगस्त को पर्दे पर रिलीज होगी। ट्रेलर देखने के बाद अब  फैंस को फिल्म को और बेसब्री से इंतजार रहेगा।

Web Title: fanney khan trailer out - anil kapoor aishwarya rai bachchan and rajkummar rao in film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे